Loading election data...

पदक पाकर तीरंदाजों के हौसलों की मिली उड़ान

दो दिवसीय इंटर स्कूल व ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में तीरंदाजों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:18 PM

गया. दो दिवसीय इंटर स्कूल व ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न वर्गों में तीरंदाजों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अंडर-08 इंडियन राउंड बालिका में प्रथम कियारा यादव, द्वितीय रागिनी कुमारी व तृतीय स्थान सफा सादिक ने प्राप्त किया. बालक वर्ग में प्रथम ईशान सिंह, द्वितीय सक्षम पांडे व अखौरी हर्षित को तृतीय स्थान हासिल हुआ. अंडर-10 बालिका वर्ग में प्रथम आराध्या भारती, द्वितीय आकृति पांडे व तृतीय वर्षा कुमारी, बालक वर्ग में प्रथम गोलू कुमार द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा व तृतीय स्थान शादिक को मिला. अंडर -13 बालिका वर्ग में प्रथम वैष्णवी करण, द्वितीय सलोनी कुमारी व तृतीय वैष्णवी सिंह को , बालक वर्ग में प्रथम आदर्श कुमार, द्वितीय सिद्धार्थ गौतम व तृतीय स्थान करण कुमार व तेजस कुमार ने प्राप्त किया. अंडर -15 बालिका वर्ग में प्रथम दीपशिखा कुमारी, द्वितीय अर्चना कुमारी व तृतीय करिश्मा कुमारी, बालक वर्ग में प्रथम रणवीर राज, द्वितीय मृत्युंजय कुमार व तृतीय सिद्धार्थ कुमार ने प्राप्त किया. सब – जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम माही कुमारी, द्वितीय मानसी वर्मा व तृतीय ब्यूटी कुमारी ने प्राप्त किया. बालक वर्ग में प्रथम सतीश कुमार, द्वितीय कुंज बिहारी सिंह व तृतीय स्थान राजा कुमार व आजाद कुमार को मिला. वहीं रिकर्व राउंड में अंडर- आठ बालिका वर्ग में प्रथम दिया कुमारी, द्वितीय धन्वी कुमारी ने प्राप्त किया. बालक वर्ग में प्रथम आदर्श कुमार, अंडर-10 बालिका वर्ग में प्रथम छोटी कुमारी, बालक वर्ग में प्रथम आरुष आजाद, द्वितीय युग राज व तृतीय सूर्य कुमार , अंडर -13 बालक वर्ग में प्रथम आर्यन कुमार, द्वितीय रुद्र प्रताप सिंह व तृतीय स्थान नमन प्रभाकर ने प्राप्त किया. अंडर 13 कंपाउंड राउंड बालक वर्ग में प्रथम आयुष राज, द्वितीय सोमेश प्रकाश व तृतीय लक्ष्य कुमार, सब – जूनियर बालक वर्ग में प्रथम आदर्श राज व द्वितीय वेदनाथ मेहरवार ने प्राप्त किया. सभी विजेता तीरंदाजों को यातायात डीएसपी निशु मलिक, जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान, डॉ रतन कुमार, संतोष कुमार उर्फ बड़े, राघवेंद्र कुमार, उत्तम कुशवाहा, निर्भय सिंह, किशन यादव ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देखकर हौसला अफजाई की. तीरंदाजी प्रशिक्षक जय प्रकाश ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता कराने से बच्चों में कंपटीशन की भावना आती है. देश के लिए अच्छे प्रदर्शन कर पदक पर अपना जलवा दिखायेंगे. इस तरह के आयोजन हर चार से पांच माह के बीच आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version