गया/शेरघाटी. आमस थाने की पुलिस ने 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी आरिफ उर्फ रेहान खान को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने दी. उन्होंने कहा कि अपराधी कोलकाता में छुप कर रह रहा था. सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि 24 जुलाई 24 को शेरघाटी कोर्ट परिसर में कुछ अपराधियों के द्वारा पेशी के लिए आये कैदी फोटो खान पर फायरिंग की गयी थी. इस घटना में आरिफ उर्फ रेहान की संलिप्तता पायी गयी थी. उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर 24 को चंदौती थाना अंतर्गत इंग्लिश गांव के निकट अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार कर जख्मी कर दिया था, इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. उक्त घटना में उसकी संलिप्तता सामने आने के बादभागा फिर रहा था. आरिफ उर्फ रेहान खान आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर में रहता है. मूल रूप सेवा औरंगाबाद जिला के नगर थाना क्षेत्र के अलीनगर का रहने वाला है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है