गया न्यूज : औरंगाबाद के खुदवां के गैनी खुदवां गांव का रहनेवाला है कुख्यात दिलीप कुमार
गया.
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बोधगया की टीम ने चंदौती ब्लॉक रोड में एसपीडीपीसीएल कार्यालय के पास से 130 कारतूस के साथ औरंगाबाद जिले के खुदवां थाना इलाके के गैनी खुदवां गांव के रहनेवाले दिलीप कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो मोबाइल फोन व एक बाइक को जब्त किया है. यह जानकारी सोमवार को चंदौती थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी विधि-व्यवस्था रविप्रकाश सिंह ने दी. डीएसपी ने बताया कि एसएसपी को जानकारी हुई कि एक अपराधी बाइक से चंदौती ब्लॉक रोड से गुजरनेवाला है. इसी सूचना पर विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें डीएसपी विधि-व्यवस्था के साथ-साथ एसटीएफ बोधगया व चंदौती थाने की पुलिस को शामिल किया और इस विशेष टीम ने चंदौती ब्लॉक रोड में एसपीडीपीसीएल कार्यालय के पास वाहन चेकिंग लगायी, तो बाइक पर सवार एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगा. पुलिस बलों ने उसे पकड़ा, तो उसके पास से 130 जिंदा कारतूस व दो मोबाइल फोन जब्त हुए. पूछताछ करने पर उसने अपना परिचय दिलीप कुमार शर्मा के रूप में दिया़ बताया कि वह एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये में कारतूस खरीद कर कोंच थाना इलाके में एक व्यक्ति को देने जा रहा था. डीएसपी ने बताया कि चंदौती थाना के दारोगा गिरफ्तार दिलीप कुमार शर्मा व उसके साथियों के विरुद्ध चंदौती थाना में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है