राष्ट्रीय सुरक्षा में मदद करता है कृत्रिम उपग्रह फोटो- गया बोधगया 210- सेमिनार में शामिल मुख्य वक्ता व अतिथि मगध विवि के भौतिकी विभाग में सेमिनार का आयोजन वरीय संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आइआइसी) आइक्यूएसी के तत्वावधान में कुलपति प्रो एसपी शाही के संरक्षण में रीसेंट इंडियन एक्सपीडिशन टू कॉसमॉस नामक एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार हुआ. इस सेमिनार में इसरो के चंद्रयान दो व तीन के कार्यालय निदेशक अनुग्रह नारायण कॉलेज पटना के पूर्व छात्र अमिताभ सिंह मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में शामिल थे. मगध विश्वविद्यालय के सलाहकार व अनुग्रह नारायण कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर प्रो अरुण कुमार इस अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ रेणु रानी ने स्वागत भाषण व कार्यक्रम के संक्षिप्त परिचय से किया. संयुक्त रूप से भौतिकी विभागाध्यक्ष व आइआइसी अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार वर्मा, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो मुकेश कुमार, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार, आमंत्रित वक्ता अमिताभ सिंह व अतिथि प्रो अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया. भौतिकी विभागाध्यक्ष और आइआइसी के अध्यक्ष के रूप में प्रो विजय कुमार वर्मा ने अपना प्रेसिडेंशियल भाषण दिया. प्रोफेसर मुकेश कुमार ने इसरो के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. अमिताभ सिंह ने पहले सत्र में छात्रों के साथ इसरो में अपने कार्य अनुभव साझा किया. अमिताभ ने हमें वर्तमान विश्व में अंतरिक्ष अनुसंधान की आवश्यकता से अवगत कराया. अमिताभ ने बताया कि कैसे कृत्रिम उपग्रह हमें राष्ट्रीय सुरक्षा, प्राकृतिक आपदा का पूर्वानुमान, जीपीएस और कई अन्य चीजों में मदद करता है. प्रोफेसर अरुण कुमार ने अनुग्रह नारायण कॉलेज, पटना में अपने छात्र के रूप में अमिताभ की यादों को व्यक्त किया. उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के भविष्य के बारे में भी कहा. श्रेष्ठ पोस्टर प्रेजेंटेशन का चयन दूसरे सत्र में अनुसंधान छात्रों और मास्टर्स डिग्री छात्रों की ओर से अंतरिक्ष अन्वेषण अभियान में भारतीय प्रयासों के विभिन्न पहलुओं पर पोस्टर का प्रस्तुतीकरण किया गया. डॉ मीनाक्षी, डाॅ कुमार विशाल व डाॅ अमित कुमार सिंह जज के रूप में छात्रों द्वारा तैयार श्रेष्ठ पोस्टर प्रेजेंटेशन का चयन किया. विभाग के एमएससी तृतीय वर्ष के छात्र हिमांशु भारती, अमित कुमार एवं गुड्डू कुमार व रिसर्च स्कॉलर संचित कुमार को बेस्ट पोस्टर का पुरस्कार मिला. उपस्थित व्यक्तियों में शिक्षक सदस्य डॉ तन्मय लहिरी, डॉ अंकुरवा सिन्हा, डॉ माधव कुमार सिंह, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ कुमार विशाल, डॉ मीनाक्षी प्रसाद, डॉ एल के तरूण, डॉ बीरेंद्र कुमार शामिल थे. डॉ शिवकुमार यादव, रजनीश, संचित, सतीश समेत विभाग के शोधार्थी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और इस सेमिनार से न केवल शोधार्थी बल्कि स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं भी बहुत लाभान्वित हुए.
राष्ट्रीय सुरक्षा में मदद करता है कृत्रिम उपग्रह
मगध विवि के भौतिकी विभाग में सेमिनार का आयोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement