गया के अरविंद कुमार को मिला सम्मान

गया न्यूज : बिहार हिंदी सम्मेलन भवन में कामता प्रसाद सिंह ''काम'' स्मृति सम्मान प्रदान किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:12 PM
an image

गया न्यूज : बिहार हिंदी सम्मेलन भवन में कामता प्रसाद सिंह ””””काम”””” स्मृति सम्मान प्रदान किया

गया.

गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के कार्यकारिणी सदस्य व सम्मेलन भवन निर्माण समिति के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार को पटना में 20 अक्तूबर को बिहार हिंदी सम्मेलन भवन में कामता प्रसाद सिंह ””””काम”””” स्मृति सम्मान प्रदान किया गया. पूर्व गृह सचिव जियालाल आर्य, प्रसिद्ध रचनाकार बुद्विनाथ मिश्र, पूर्व सांसद सीपी ठाकुर व अनिल सुलभ के हाथों यह सम्मान उन्हें पिछले पांच वर्षों में प्रकाशित पुस्तकों के लिए मिला है. विदित हो कि गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन से जुड़े अरविंद कुमार पूरी सक्रियता के साथ साहित्य की सेवा में लगे हैं. श्री कुमार की पुस्तकें राइटडाऊन इन लाकडाऊन, चुटकी-चुटकी गंगाजल, बूंद भर बात, चाशनी का लोकार्पण सम्मेलन के सभागार में होता रहा है. सम्मेलन के सभापति डॉ सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र, महामंत्री सुमंत, उपसभापति अरुण हरलीवाल, डॉ राकेश कुमार सिन्हा ””””रवि””””, उदय सिंह ने इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. खालिक हुसैन परदेशी ने कहा कि इस सम्मान से गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन की गरिमा बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version