पुलिस के गिरफ्त से आरोपित के भागने के मामले में एएसआइ निलंबित
कोतवाली थाने की पुलिस की गिरफ्त से एक आरके फरार हो जाने के मामले में एसएसपी आशीष भारती ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है.
गया. कोतवाली थाने की पुलिस की गिरफ्त से एक आरके फरार हो जाने के मामले में एसएसपी आशीष भारती ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही होमगार्ड जवान अवधेश प्रसाद को एक वर्ष के लिए ड्यूटी करने से वंचित कर दिया. साथ ही होमगार्ड जवान के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन को अनुशंसा की है. मंगलवार को एसएसपी ने बताया कि पांच जुलाई को मोबाइल चोरी के आरोप में इकबाल नगर के लोगों ने छोटी सरास-जमा मस्जिद के रहनेवाले मोहम्मद सादिक को पकड़कर कोतवाली थाने की पुलिस को सौंपा था. इसी दौरान आरोपित मोहम्मद सादिक पुलिस गिरफ्त से भाग गया था. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिया गया. जांचोपरांत उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक मनीष कुमार एवं गृहरक्षक अवधेश प्रसाद के अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने की पुष्टि हुई है. इसके बाद दोनों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है