एटीएम कार्ड फंसानेवाले गिरोह ने खाते से उड़ाये 39500 रुपये
बैंक खाते से 39500 रुपये की अवैध निकासी कर ली है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 21, 2024 10:57 PM
गया.
शहर में स्थित एटीएम में कार्ड फंसा कर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते से अवैध रूप से रुपयों की निकासी करनेवाले गिरोह ने छोटकी डेल्हा मुहल्ले में रहनेवाले विनेश कुमार को निशाना बनाया है और उनके बैंक खाते से 39500 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इस मामले को लेकर शनिवार को पीड़ित विनेश कुमार के बयान पर डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित विनेश ने डेल्हा थाने के दारोगा को बताया है कि वह छोटकी डेल्हा मुहल्ले में हैप्पी स्वीट्स के पास मुन्ना साव के मकान में किराये पर रहते हैं. वह डेल्हा चौराहा के पास स्थित एचडीएफसी के एटीएम से रुपये की निकासी करने गये. प्रोसेस करने के दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. काफी प्रयास करने के बाद भी एटीएम कार्ड नहीं निकला, तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया, जवाब मिला कि एटीएम से बाहर आकर बातचीत करें. वह एटीएम के बाहर निकल कर बातचीत करने लगा. इसी दौरान कोई व्यक्ति मशीन में फंसा उनका एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला और उस एटीएम के माध्यम से उनके बैंक खाते से चार बार में 39500 रुपये की अवैध निकासी कर लिया. इधर, पीड़ित विनेश कुमार के बयान पर डेल्हा थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गये हैं.