मोहड़ा. अतरी-जेठियन मुख्य मार्ग पर ऐर मोड़ के समीप तिलक समारोह से लौट रहा ऑटो और मैजिक वाहन में टक्कर हो गयी. इसमें दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. सड़क दुर्घटना में बारे में जानकारी देते हुए गेहलौर थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव से शुक्रवार को सरबहदा थाना क्षेत्र के केवला गांव में तिलक चढ़ाने गये था और तिलक चढ़ाकर शनिवार की सुबह वापस अपने गांव लौट रहा था. इसी बीच अतरी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के समीप जेठियन तरफ से आ रहे मैजिक और ऑटो में टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो सवार चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. चारों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया. इस संबंध में डॉ उपेंद्र कुमार ने बताया कि चार जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसमें हदसा गांव निवासी राजा राम का कंधा टूटा हुआ था. कुलेश्वर मांझी का सिर फटा हुआ था. राजवल्लभ मांझी रिउला का रहने वाला है. उसका पैर टूटा हुआ था. गुड्डू कुमार कुशवाहा ऑटो चालक अभयपुर का रहने वाला है. इसका भी पैर टूटा हुआ था. चारों के प्राथमिक उपचार करने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. इस संबंध में अतरी थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि घटना स्थल से ऑटो और मैजिक को जब्त कर थाना लाया गया है. घायलों के द्वारा आवेदन दी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है