7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो चालक को नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली, रेफर

इमामगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ स्थित डाक स्थान के समीप एक ऑटो चालक को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया.

बांकेबाजार/इमामगंज. इमामगंज थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ स्थित डाक स्थान के समीप एक ऑटो चालक को बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति की पहचान इमामगंज थाना क्षेत्र के मेनका गांव के रहनेवाले रामपाल पासवान के पुत्र कारू पासवान के रूप में की गयी है. यह घटना गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. कारू पासवान को गोली बायें हाथ के नीचे पंजरे में लगी है. इधर, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कारू पासवान मेनका गांव से ऑटो लेकर बांकेबाजार आ रहा था. इसमें उसके साथ गांव के ही रहने वाले राजकुमार पासवान सहित पांच सवारी थी. इसी बीच फुलवरिया मोड़ स्थित डाक स्थान के समीप एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाशों ने ऑटो काे ओवरटेक कर रुकवा लिया. उसके बाद ऑटो चालक कारू पासवान को गोली मारकर फरार हो गये. बदमाश घटना को अंजाम देकर परसडीह पचन टांड़ गांव की ओर भाग गये. घायल की पत्नी सकुंतला देवी ने बताया कि पति बलसोत गांव की रहनेवाली एक महिला से बातचीत किया करते थे. इसको लेकर इमामगंज थाना में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गया था. उस समय यह निर्णय हुआ था की अब कोई भी एक दूसरे से बात नही करेगा. उस समय एक समझौता पत्र भी बना था. जिसमें यह लिखा गया था कि अगर किसी पक्ष में अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेवारी दूसरे पक्ष की होगी. इधर, ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारू पासवान को पूर्व भी गोली मारने की सुपारी दी गयी थी. परंतु सुपारी किलर कारू के जान-पहचान का निकल गया. इसके कारण उसकी जान बच गयी थी. फिलहाल कारू का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel