जागरूकता ही एड्स से बचाव

गया न्यूज : गया कॉलेज में एनएसएस ने किया कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 8:20 PM

गया न्यूज : गया कॉलेज में एनएसएस ने किया कार्यक्रम का आयोजन

गया.

गया कॉलेज में एनएसएस की ओर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) सतीश सिंह चंद्र के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एड्स के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एक दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का विषय टेक द राइट पाथ माय हेल्थ माय राइट्स पर आधारित था. बिहार के 38 जिलों में से 20 जिले सर्वाधिक एड्स प्रभावित हैं, जिसमें गया जिला भी शामिल है. एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जो एचआइवी वायरस से फैलती है. एड्स से सुरक्षा केवल जागरूकता के आधार पर ही की जा सकती है. एड्स से बचाव के उपाय और एड्स फैलने के कारणों पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. एड्स रोगी के प्रति समाज में फैली हुई कुरीतियों को भी दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. एड्स जागरूकता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवि ने किया. स्वयंसेवक मो इश्तियाक आलम, सौरव कुमार, आर्यन कुमार, विनायक कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, हर्ष कुमार, सत्यम मौर्य, स्मृति कुमारी, आरुही कुमारी , पल्लवी कुमारी, रेवी कुमारी, मधु कुमारी, आशुतोष कुमार , आकाश कुमार, रोहित रंजन, पंकज कुमार व अन्य थे. गया कॉलेज में एनएसएस ने किया कार्यक्रम का आयोजनफोटो-गया-हरिबंश-103 कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवक व अन्यसंवाददाता, गयागया कॉलेज में एनएसएस की ओर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) सतीश सिंह चंद्र के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, क्विज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एड्स के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एक दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का विषय टेक द राइट पाथ माय हेल्थ माय राइट्स पर आधारित था. बिहार के 38 जिलों में से 20 जिले सर्वाधिक एड्स प्रभावित हैं, जिसमें गया जिला भी शामिल है. एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जो एचआइवी वायरस से फैलती है. एड्स से सुरक्षा केवल जागरूकता के आधार पर ही की जा सकती है.

एड्स से बचाव के उपाय और एड्स फैलने के कारणों पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. एड्स रोगी के प्रति समाज में फैली हुई कुरीतियों को भी दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. एड्स जागरूकता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवि ने किया. स्वयंसेवक मो इश्तियाक आलम, सौरव कुमार, आर्यन कुमार, विनायक कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, हर्ष कुमार, सत्यम मौर्य, स्मृति कुमारी, आरुही कुमारी , पल्लवी कुमारी, रेवी कुमारी, मधु कुमारी, आशुतोष कुमार , आकाश कुमार, रोहित रंजन, पंकज कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version