27 जून से परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता पखवारा

जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने तथा परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों की सुविधा की उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की आरे से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जरूरी तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Print | June 20, 2024 8:52 PM

गया. जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने तथा परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों की सुविधा की उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की आरे से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए जरूरी तैयारी की जा रही है. जिला में 27 जून से 10 जुलाई तक सामुदायिक जागरूकता पखवारे का आयोजन किया जायेगा. इसमें दंपतियों से स्वास्थ्यकर्मी संपर्क करेंगे और उन्हें परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं की जानकारी देने के साथ अपनाने के प्रति प्रोत्साहित करेंगे. वहीं 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस आयोजन किया जायेगा. इस दिन से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा का आयोजन किया जायेगा. जनसंख्या स्थिरता पखवारा का थीम विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति की शान है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण की दिशा में आमजन के बीच परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी देकर इसके इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. दंपतियों को आपसी समन्वय के साथ खुशहाल परिवार के लिए निर्णय लेना चाहिए. सही उम्र में शादी के साथ-साथ पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद तथा दो संतानों में कम से कम तीन साल का अंतर रखना जरूरी है. उन्होंने बताया कि आशा की मदद से नवदंपतियों के बीच पहल किट का वितरण भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version