Ayodhya Ram Mandir, गया : अब डाक टिकटों पर भगवान श्रीराम की तस्वीर बनी होगी. डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही टिकटों पर प्रभु श्रीराम की आकृति नजर आयेगी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan) की आधारशिला रखने के बाद डाक विभाग की ओर से यह अनूठी पहल की गयी है. उन्होंने बताया कि पांच रुपये से लेकर ₹15 के टिकटों पर भगवान श्रीराम की तस्वीर रहेगी.
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन (Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ का डाक टिकट भी जारी किया था. यादगार के तौर पर जारी किया गया ये डाक टिकट राम जन्मभूमि मंदिर के मौजूदा मॉडल पर बनाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी भगवान श्री राम पर 11 स्मारक डाक टिकट जारी कर चुके हैं.
अयोध्या में रामजन्मभूमि निर्माण के लिए भूमिपूजन संपन्न हो चुका है. अब राममंदिर के निर्माण कार्य को शुरू होना है. मंदिर के निर्माण को लेकर भक्तों के द्वारा दान भी खुलकर किए जा रहे हैं. पांच अगस्त को संपन्न् हुए भूमिपूजन समारोह के बाद अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने शनिवार को एक क्विंटल सोना-चांदी और दान के पैसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिए. रामभक्तों ने राममंदिर के भूमिपूजन के पहले ही दान की राशि व सामग्री देना शुरू कर दिया था. उसी क्रम में महंत नृत्य गोपाल दास को बीते एक महीने में ये सोना-चांदी और पैसे दान में दिए थे. महंत नृत्य गोपाल दास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को दान में मिले ये एक क्विंटल सोना-चांदी और पैसे सौंपे.