गया न्यूज : विवेकानंद पारामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग का रहा बेहतर परिणाम
गया.
विवेकानंद पारामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष (सत्र 2020-2024) का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका हैं. इसमें छात्रों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. मधु कुमारी ने 86.83% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है, जो उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है. आरती रानी ने 83.50% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. अनमोल प्रयास और सतत परिश्रम की बदौलत अंकित कुमार और सपना कुमारी ने 81.17% अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है. कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों ने इन छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की मेहनत और संस्थान की शिक्षण गुणवत्ता का परिणाम है. छात्रों की उपलब्धि ने उनके परिवार और पूरे कॉलेज को गौरवान्वित किया है. उम्मीद है कि ये छात्र आगे भी अपनी मेहनत व लगन से उच्चतम शिखर को प्राप्त करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है