25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गया में बाबा बागेश्वर करेंगे भागवत कथा, क्या दिव्य दरबार भी लगाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री?

बाबा बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पितृपक्ष मेला में बिहार के गया आ रहे हैं. सात दिनों तक बाबा बागेश्वर गया में रहेंगे. जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम...

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा (baba bageshwar dham sarkar) फिर एकबार बिहार आ रहे हैं. गयाजी में पितृपक्ष मेला 2024 चल रहा है. बागेश्वर बाबा अपने करीब 200 शिष्यों के साथ 26 सितंबर को गयाजी आयेंगे. उनके साथ आ रहे सभी शिष्य बाबा के निर्देशन में पिंडदान का कर्मकांड करेंगे. वहीं बाबा बागेश्वर यहां भागवत कथा भी करेंगे. इस दौरे में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार नहीं लगेगा. पूरे कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी सामने आ गयी है.

एक सप्ताह गया में रहेंगे बागेश्वर धाम सरकार

बाबा बागेश्वर 26 सितंबर को गयाजी आयेंगे. बागेश्वर बाबा अपने पितरों का पिंडदान भी यहां करेंगे और दो अक्टूबर तक बोधगया में ही रहेंगे. जहां अपने भक्तों के बीच बाबा बागेश्वर भागवत कथा करेंगे. यह जानकारी बागेश्वर बाबा के कुल पंडाजी गजाधर लाल कटरियार ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान यहां बाबा का दिव्य दरबार नहीं लगेगा. गजाधर लाल कटरियार पंडाजी ने बताया कि बागेश्वर बाबा अपने करीब दो सौ शिष्यों के साथ यहां आ रहे हैं.

ALSO READ: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, गया और भभुआ में अलग-अलग टीम ने कई ठिकानों पर मारी रेड

पिछले साल भी आए थे धीरेंद्र शास्त्री, पूर्वज भी आकर करते रहे हैं पिंडदान

पंडाजी ने बताया कि इससे पहले पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 में भी बागेश्वर बाबा अपने दर्जनों शिष्यों के साथ यहां आए थे और अपना दिव्य दरबार लगाया था. साथ ही साथ आये शिष्यों ने उनके निर्देशन में पितरों को पिंडदान किया था. उन्होंने बताया कि बागेश्वर बाबा के दादा व परदादा भी यहां आकर अपने पितरों का पिंडदान व श्राद्धकर्म का कर्मकांड कर चुके हैं. बही खाता देखकर उन्होंने बताया कि वर्ष 1988 में बाबा बागेश्वर के दादा व इससे पहले इनके परदादा यहां आकर अपने पितरों को पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड कर चुके हैं. बाबा बागेश्वर इस कड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं.

गया में पितृपक्ष मेला, रोज उमड़ रहे पिंडदानी

बता दें कि गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का शुभारंभ हो चुका है. हजारों पिंडदानी यहां रोज उमड़ रहे हैं और अपने पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. बिहार सरकार की ओर से भी इस मेले को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. तीर्थयात्रियों के लिए विशेष तैयारी पर्यटन विभाग की ओर से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें