बैजूधाम का हो विकास : सांसद अभय कुशवाहा
बैजूधाम का हो विकास : सांसद अभय कुशवाहा
गुरुआ़ प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थल बाबा बैजूधाम में श्रावणी मेले का समापन समारोह का आयोजन किया. इसका समापन औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, गया जिला परिषद के उपाध्यक्ष व राजद के वरिष्ठ नेता डाॅ शीतल प्रसाद यादव, जदयू नेता अनिल पटेल व अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से हवन मंडप में आहुति देकर कर किया. श्रावणी मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि बैजूधाम काफी रमणिक स्थल है. इसका विकास केंद्रीय पर्यटन स्थल के रूप में होना चाहिए. राजद विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि जब से राजनीतिक में आये हैं, तब से बैजूधाम के विकास में लगे हुए हैं और यथासंभव विकास में लगे भी रहेंगे. वहीं, गया जिला परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि दरियापुर से बैजूधाम आने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराना अनिवार्य है. इसके अलावा पेयजल संकट को देखकर जलमीनार व सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पिकेट की स्थापना भी होना चाहिए. मौके पर प्रमुख नीलम कुमारी यादवेंदु, बीडीओ पूजा गहलौत, सीओ अतहर जमील, थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार यादव, बालेश्वर यादव, कार्यकारी अध्यक्ष कमेंद्र कुमार, विनय यादव, हीरालाल यादव डाॅ राजेंद्र शर्मा, संयोजक गिरजा शर्मा, राजद नेता जुम्म खान, राजद नेता उदय कुमार सिह, कुंडल वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन संयोजक गिरिजा शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है