21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बरसात में ही न्यू एरिया में रोड से उखड़ने लगी गिट्टी

नगर निगम की ओर से छह माह पहले बिसार तालाब से न्यू एरिया जानेवाली सड़क को बनाया गया है, लेकिन पहली बारिश में ही इस रोड पर उखड़ी गिट्टी नजर आ रही है.

गया. नगर निगम की ओर से छह माह पहले बिसार तालाब से न्यू एरिया जानेवाली सड़क को बनाया गया है, लेकिन पहली बारिश में ही इस रोड पर उखड़ी गिट्टी नजर आ रही है. स्थानीय विजय कुमार ने बताया कि रोड बनने के तीन-चार दिन बाद से बालू- गिट्टी अलग-अलग हो गया था. कई बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकि, शिकायत के बाद सहायक अभियंता ने जांच करने की बात कही, लेकिन बाद में मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इतना ही नहीं रोड व नाला निर्माण के वक्त किसी को यह चिंता नहीं रहती है कि बारिश में कैसे नाले में पानी पहुंचेगा. इसमें कई जगहों पर निगम की गलती होती है, तो लोग भी गलती करने में पीछे नहीं हैं. नाले के स्लैब पर ही सीढ़ी बना लिया है. इसके चलते भी बारिश का पानी जाने में परेशानी होती है. बारिश का पानी नाला से निकलने की रफ्तार ऐसी है कि लोग परेशान हो गये हैं. नादरागंज नाले में सबसे अधिक परेशानी आ रही है. बारिश शुरू होते ही नाले का पानी विपरीत दिशा में आने लगता है. इससे कई मैरेज हॉल, दुकान, घर आदि में नाले का पानी भर जा रहा है. दुकानों से बाल्टी से पानी निकाल रहे हैं, तो मैरेज हॉल में मोटर लगाकर पानी निकाला जा रहा है. राजेंद्र आश्रम के दिल्लू सिंह ने बताया कि नादरागंज नाले को ऐसा बना दिया गया है कि यहां बारिश का पानी नाला में ही नहीं पहुंच पा रहा है. अंडरग्राउंड पार्किंग में लबालब पानी भर गया है. इसे निकालने के लिए मोटर लगाना पड़ रहा है. लगातार मोटर 14 घंटा से चल रहा है. इसके बाद भी पानी निकल पाया है. उच्चतर कोर्ट का साफ निर्देश है कि किसी भी रोड को बनाने से पहले पहले के निर्माण को हटाना है, लेकिन शहर या फिर ग्रामीण इलाके में किसी भी जगह पर रोड के पुराने निर्माण को हटाया नहीं जाता है. लोगों ने बताया कि इसके चलते हर बार छह इंच के बदले चार इंच ढाल कर रोड को ऊंचा कर दिया जा रहा है. रोड से नीचे लगभग जगह पर मकान हो गये हैं. इसके चलते कई तरह की परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें