बाराचट्टी के युवक की छत्तीसगढ़ में करेंट लगने से मौत
बाराचट्टी प्रखंड के बाराडीह गांव के एक युवक की मौत छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में हो गयी. मौत का कारण बिजली का करेंट लगना बताया जाता है.
बाराचट्टी. बाराचट्टी प्रखंड के बाराडीह गांव के एक युवक की मौत छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में हो गयी. मौत का कारण बिजली का करेंट लगना बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, बाराडीह गांव के जयराम प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार रायपुर छत्तीसगढ़ में शिव एग्रो सीड कंपनी में काम करते थे. रविवार की रात परिजनों को सूचना मिली कि उसे बिजली का करेंट लग गया है और अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी मौत थोड़ी देर में हो गयी. मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक की दो बेटियां व एक बेटा है. इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार आर्य ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया है कि कंपनी ने सूचना दी कि बिजली करेंट लगने से मौत हुई है. शव आने के बाद दाह-संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है