16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2024: दीपावली पर गया में बंगाल और बेंगलुरु के फूलों का रहेगा जलवा, लेकिन इस वजह से चुकाने पड़ सकते हैं ज्यादा दाम

Diwali 2024: गया में इस बार दीपावली पर फूलों का कारोबार डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. इसके लिए अभी से फूलों का भंडारण किया जा रहा है. हालांकि, खराब मौसम के कारण इस बार लोगों को अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है.

Diwali 2024: गया में इस बार दीपावली पर बंगाल व बेंगलुरु के फूलों का जलवा रहेगा. करीब एक सप्ताह पहले से ही यहां के थोक कारोबारी बेंगलुरु व बंगाल से फूलों को मंगाकर दीपावली में कारोबार के लिए कोल्ड स्टोरेज में रख रहे हैं. इससे जुड़े कारोबारियों की माने तो मौसम का मिजाज बदलने से इस बार दीपावली में फूल माला की खरीदारी के लिए ग्राहकों को ऊंची कीमत चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि बारिश होने से फूलों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ जाता है. मांग अधिक व आवक कम होने से इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो जाती है.

इन फूलों की होती है विशेष मांग

दीपावली 29 अक्तूबर को धनतेरस के साथ शुरू हो रही. लक्ष्मी पूजा में विशेष कर कमल के फूल, कमलगट्टा बीज, गेंदा फूल, गेंदा लरी, चैन, गुलाब, टंच गुलाब, झालर लरी लक्ष्मी-गणेश जी की छोटी मूर्तियों के लिए छोटा माला व कई अन्य किस्म के फूलों की विशेष मांग होती रही है. दीपावली पूजा पर ग्राहकों की इस संभावित मांग को लेकर कारोबारी एक सप्ताह पहले से ही इन फूलों का भी स्टॉक करना शुरू कर दिया है.

75 लाख रुपये से अधिक का हो सकता है कारोबार

लहरिया टोला स्थित मोहन फुल भंडार के प्रोपराइटर रवि मालाकार, मोरिया घाट स्थित प्रमोद मालाकार, आर्टिफिशियल फूलों के कारोबारी मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार दीपावली पूजा में नेचुरल व आर्टिफिशियल फ्लावरों का कारोबार डेढ़ करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इन कारोबारियों के अनुसार अकेले करीब 75 लाख रुपये से अधिक नेचुरल फ्लावर का कारोबार होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: दाना तूफान का दिखने लगा असर, ठिठुरन बढ़ी, बारिश से किसानों में छायी निराशा

30 रुपये तक एक गेंदा लरी का हो सकता है भाव

मौसम का मिजाज बदलने से थोक बाजारों में फूल की आवक कम होने से इस बार दीपावली में गेंदा फूल की एक लरी का दाम 30 रुपये तक हो सकता है. रवि मधुकर मालाकार ने बताया कि पानी में थोक बाजार में फूलों की खरीदारी हो जाती है. इससे आवक कम होने से कीमत बढ़ जाती है. एक कौड़ी में गेंदा फूल की 20 लरी होती है.

इस बार दीपावली में एक कौड़ी गेंदा फूल की कीमत खुदरा बाजार में छह सौ रुपये तक हो सकती है, जबकि क्वालिटी व आकार के अनुसार इस बार एक पीस कमल फुल की कीमत 10 से 50 रुपये तक हो सकती है. वहीं अन्य फूलों के दाम भी इसी अनुपात में बढ़ना तय है.

इसे भी पढ़ें: Gopalganj : स्मार्ट मीटर के नाम पर मांगे दो हजार रुपये, नहीं देने पर काट दिया कनेक्शन

यहां पर्याप्त व बेहतर क्वालिटी के फूलों का नहीं होता उत्पादन

फूलों के कारोबारी ने बताया कि पानी व मिट्टी में दोष होने से पर्याप्त व बेहतर फूलों का उत्पादन स्थानीय स्तर पर नहीं हो पाता है. इसलिए बाजार को मेंटेन रखने के लिए बेंगलुरु व बंगाल से फूलों को मंगाकर यहां के ग्राहकों की जरूरत को पूरी की जाती है. कारोबारी द्वारा बताया गया कि सामान्य दिनों में केवल बंगाल से ही फूल मंगाया जाता है, लेकिन दीपावली, दुर्गा पूजा, बड़े पर्व-त्योहारों व विवाह लगन के समय बंगाल के साथ-साथ बेंगलुरु से भी फूलों को मंगाकर यहां कारोबार किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें