स्कूल निरीक्षण के दौरान टीचर की भूमिका में नजर आये बीइओ

आमस के प्रभारी बीइओ रंजीत कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अकौना, बैदा और गंगटी स्कूल का औचक निरीक्षण किया.जांच के दौरान बीइओ विभिन्न स्कूलों में टीचर की भूमिका में नजर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 7:41 PM

आमस. आमस के प्रभारी बीइओ रंजीत कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अकौना, बैदा और गंगटी स्कूल का औचक निरीक्षण किया.जांच के दौरान बीइओ विभिन्न स्कूलों में टीचर की भूमिका में नजर आये. विद्यालय जांच के दौरान वह अलग-अलग कक्षाओं में गये और छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की. बीइओ ने ब्लैक बोर्ड पर लिखकर और पुस्तकों के द्वारा भी विद्यार्थियों के टैलेंट को परखा. इस दौरान बिना पुस्तक खोले बीइओ ने जब एक कविता की चंद पंक्तियां पढ़ीं, तो छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित हो गये. बीइओ के साथ चल रहे आमस बीपीएम ओम प्रकाश ने बताया कि जांच के दौरान यह निर्देश दिया गया है कि जितने भी बच्चों का नामांकन है, सभी का आधार कार्ड होना आवश्यक है. जिन बच्चों का नहीं है उन्हें सुग्गी और आमस हाइ स्कूल में बने आधार केंद्र पर भेज कर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा एफएलएन किट का वितरण जल्द से जल्द बच्चों के बीच करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version