बाराचट्टी. बाराचट्टी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कंप्यूटर चोरी मामले की जांच करेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश की ओर से आदेश जारी किया गया है. बताते चलें कि चार दिन पहले हाइस्कूल नावाडीह से आठ कंप्यूटर की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले का अब तक सुराग नहीं मिला है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा कमरे का ताला तोड़ कर आठ कंप्यूटर की चोरी की गयी थी. वहीं फरवरी महीने में भी दो कंप्यूटर की चोरी हुई थी. संबंधित मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में रात्रि प्रहरी से भी पूछताछ की गयी है. रात्रि प्रहरी का कहना है कि जिस समय में ड्यूटी में थे, उस समय चोरी की घटना नहीं हुई है. विद्यालय से लैपटॉप चोरी मामले को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है