गया की मंडी में भागलपुर के आम की दस्तक, मालदह के अलावा आम की दूसरी किस्म भी उपलब्ध

गया की मंडी में भागलपुर के आम की दस्तक, मालदह के अलावा आम की दूसरी किस्म उपलब्ध

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2020 7:10 AM

थोड़ी देर से ही सही, लेकिन गया की मंडी में भागलपुर का आम पहुंच गया है. गांधी मैदान, कॉलरा अस्पताल, पुरानी गोदाम आदि जगहों पर दुकानदारों के पास आम थोक भाव में पहुंचा दिया गया है. बाजार में आम 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है. आम खाने के शौकीन लोग भी दुकानों पर पहुंच कर आम खरीद रहे हैं. हालांकि आम के कारोबारी अभी भी कारोबार सामान्य होने को लेकर थोड़ा शंका में हैं.

असलम एंड संस के प्रोपराइटर कहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान ही काफी आर्थिक क्षति हुई है. शादी-विवाह के सीजन में जो आम सप्लाई होते थे वह सब खत्म हो गया. गया की मंडी में भागलपुर के मालदह के अलावा आम की दूसरी किस्म भी आ गयी है. कारोबारियों की मानें तो दो सप्ताह के अंदर भागलपुर से तीन से चार ट्रक आम गया पहुंच चुका है. यहां से आम गया शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी जाता है. इसके अलावा गया से सटे जिलों के फल कारोबारी भी आम लेने यहां आते हैं.

Next Article

Exit mobile version