Gaya News : थोड़ी फुर्सत भी मेरी जान कभी बांहों को दीजिए…आज की रात..
Gaya News : तपोवन महोत्सव में मंगलवार को बॉलीवुड गायिका भव्या पंडित की गीतों से वादियां गूंज उठीं. भव्या ने सलामे इश्क मेरी जान, जैसे लहरा के तू रूबरू आ गयी जैसे गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
खिजरसराय/मोहड़ा . तपोवन महोत्सव में मंगलवार को बॉलीवुड गायिका भव्या पंडित की गीतों से वादियां गूंज उठीं. भव्या ने सलामे इश्क मेरी जान, जैसे लहरा के तू रूबरू आ गयी, कजरा मोहब्बत वाला, आई हो कहां से गोरी, झुमका गिरा रे, थोड़ी फुर्सत भी मेरी जान कभी बांहों को दीजिए, आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लीजिए, पिया तू अब तो आजा, बोलो सुबह शाम, जीने के हैं चार दिन, जब भी कोई लड़की देखूं, जय-जय शिव शंकर, खाई के पान बनारस वाला, बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, घूमर-घूमर सहित डेढ़ दर्जन गानों के धुन पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस बीच कस्तूरबा गांधी तपोवन विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति से भी दर्शकों का मन मोहा. मुन्ना पासवान और उसके टीम के द्वारा बंंसी बजाए राधा रानी चले आये, दूल्हा दिलदार है भोला, और हरे रामा हरे कृष्णा पर आकर्षक प्रस्तुति दी. सुधार कला केंद्र गया के द्वारा प्राची कुमारी ने अपने गायन से समां बांधा. वहीं, तस्वीर रूही और शील ने शास्त्रीय नृत्य कर लोगों का दिल जीत लिया. वहीं क्षेत्रीय कलाकार मृत्युंजय कुमार ने भी तपोवन के मंच से गायकी में चार चांद लगा दिया. मंच प्रस्तुति देनेवाले सभी कलाकारों को अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार व अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह ने मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
तीन करोड़ 60 लाख की लागत से विकास की नयी गाथा लिखी जा रही : डीएम
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के शुरुआत भाषण में कहा कि मनोरम पहाड़ से अच्छा अधिक तपोवन की गर्म जलधारा वाली भूमि को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील है. बुद्ध की तपोस्थली और भगवान कृष्ण रुकमणी के स्नान करने वाले तपोवन कुंड में 79 लाख 79 हजार की लागत से बुद्ध प्रतिमा सहित कैफेटेरिया सहित अन्य निर्माण कार्य जारी है. वहीं तीन करोड़ 60 लाख की लागत से विकास की नयी गाथा लिखी जा रही है.कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक कृष्णनंदन यादव ने संबोधित करते हुए सुरक्षा को लेकर पर्यटन थाना बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बुद्ध की धरती रही है और इसका समुचित विकास प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए. महोत्सव को शेरघाटी की विधायक मंजू अग्रवाल, जिला पर्षद अध्यक्ष नैना देवी, सहित अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है