Gaya News : गया के टिकारी के निवासी भोजपुरी अभिनेता सुदीप पांडेय की हार्ट अटैक से मौत

Gaya News : गया के टिकारी के निवासी भोजपुरी के मशहूर अभिनेता सुदीप पांडेय की मौत बुधवार को हार्ट अटैक से मुंबई में हो गयी. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेताओं के पुराने पीआरओ रहे समरजीत ने इसकी पुष्टि की है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:12 PM

गया.गया के टिकारी के निवासी भोजपुरी के मशहूर अभिनेता सुदीप पांडेय की मौत बुधवार को हार्ट अटैक से मुंबई में हो गयी. भोजपुरी फिल्मों के अभिनेताओं के पुराने पीआरओ रहे समरजीत ने इसकी पुष्टि की है. वे अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन अचानक से दुखद खबर से पूरे जिले में मातम सा पसर गया है. सुदीप एक्टिंग के अलावा राजनीति से भी जुड़े थे और एनसीपी के मेंबर थे. वो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे, लेकिन एक्टिंग से लगाव होने की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. सुदीप की पहली फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ थी जो साल 2007 में आई थी. इसके बाद उन्होंने मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’ ‘भोजपुरिया दारोगा’, ‘हमार ललकार’ ‘हम हैं धर्मयोद्धा’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती का बेटा’ और ‘हमार संगी बजरंगबली’ जैसी फिल्मों में काम किया. इमामगंज के रहनेवाले फिल्म डायरेक्टर अभिजित गौरव ने बताया कि टिकारी के रहने वाले थे. सुदीप ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. सुदीप बिहार टूरिस्म के ब्रांड एंबेसडर भी रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version