Video : गया के कोचिंग संस्थान में मिल रहा भोजपुरी गाने का ज्ञान, बच्चों के साथ शिक्षक भी दिखें मस्ती करते

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे शिक्षक और बच्चे ‘दारु बजारु है चढ़ जा ला हो... त केहू के नियत बिगड़ जा ला हो’ भोजपुरी गाने की धुन पर मस्ती कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 5:33 PM

कोचिंग संस्थान अकसर छात्रों के बेहतर रिजल्ट के दावों को लेकर खबरों में आते हैं. पर गया का एक कोचिंग सेंटर इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि यहां कोचिंग के शिक्षक और बच्चे का भोजपुरी गाने पर झूमते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने शिक्षक के रवैये पर सवाल खड़ा किया है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे शिक्षक और बच्चे ‘दारु बजारु है चढ़ जा ला हो… त केहू के नियत बिगड़ जा ला हो’ भोजपुरी गाने की धुन पर मस्ती कर रहे हैं. क्लास में शिक्षक होने के बावजूद शर्म-हया को ताक पर रख कर एलईडी पर फुहड़ गाने बजाए जा रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में कोचिंग सेंटर का पोस्टर भी लगा हुआ दिख रहा है.

https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1549986238232334336
दसवीं और बारहवीं की कोचिंग में होती है पढ़ाई 

वायरल हो रहा यह वीडियो गया के एक कोचिंग संस्थान का है जहां दसवीं और बारहवीं के सभी विषयों की पढ़ाई होती है. यहां वीडियो के माध्यम से तीन घंटे की क्लास होती है. शिक्षा के इस केंद्र पर भोजपुरी गाने की वीडियो प्ले करने के संबंध में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां क्लास खत्म होने के बाद शिक्षक एवं छात्र मिलकर एलईडी पर फुहड़ भोजपुरी गाने सुनते हुए मस्ती करते हैं.

Also Read: जब जज के सामने जेल की रोटी लेकर पहुंचा कैदी, कहा- साहब इसे जानवर भी नहीं खाएगा
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया 

पढ़ाई के बाद थकान उतारने के लिए लोग अकसर गाने का सहारा लेते हैं लेकिन इस मामले में 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों के सामने फूहड़ गाने बजाना गलत है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भोजपुरी गाना ‘दारु बजारु है चढ़ जा ला हो…’ बज रहा है. इस वीडियो को देखकर छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी हूटिंग करते देखें जा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर आ रही है. कुछ लोगों ने इस वीडियो पर चुटकी ली तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो से आक्रोशित भी दिखे.

Next Article

Exit mobile version