साइकिल से यात्रा आज से शुरू करेगा आठ वर्षीय यश
गया न्यूज : मां मंगलागौरी मंदिर गया से अपनी साइकिल यात्रा शुरू करेगा
गया न्यूज : मां मंगलागौरी मंदिर गया से अपनी साइकिल यात्रा शुरू करेगा
बोधगया.
बोधगया के आठ वर्षीय यश राज मंगलवार को मां मंगलागौरी मंदिर गया से अपनी साइकिल यात्रा शुरू करेगा. वह पहले अयोध्या जायेगा व उसके बाद माता वैष्णो देवी मंदिर तक साइकिल से यात्रा करेगा. यश के सहयोग के लिए उनके पिता प्रकाश कुमार भी साइकिल से ही साथ में यात्रा में शामिल होंगे. सोमवार को श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की व अपनी यात्रा की सफलता की कामना की. उल्लेखनीय है कि हर्ष दो मर्तबा साइकिल से ही बोधगया से अयोध्या व एक मर्तबा बैधनाथ धाम की यात्रा कर चुका है. यश ने बताया कि उन्हें साइकिल से यात्रा करना अच्छा लगता है. उन्होंने अपनी साइकिल के पीछे मानवता का कल्याण को लेकर संदेश देने वाला तख्ती भी लगा रखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है