Bihar By Election 2024: गया के इमामगंज व बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के डीआरडीए कार्यालय में पूरे दिन गहमागहमी का माहौल बना रहा. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हम से दीपा कुमारी ने और जनसुराज पार्टी से जितेंद्र पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) रविशंकर शर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
दीपा कुमारी ने दो सेट तो जितेंद्र पासवान ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया. वहीं, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह, जनता दल (यू) की प्रत्याशी मनोरमा देवी, जनसुराज से मोहम्मद अमजद, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादूल मुस्लिमीन पार्टी से जामिन अली हसन व निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काशी प्रसाद ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी नवीन कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह, जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी व जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद अमजद ने दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, मोहम्मद जामिन अली हसन व निर्दलीय प्रत्याशी काशी प्रसाद ने एक-एक सेट में नामांकन दाखिल किया.
सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध, असमंजस में पड़ीं मनोरमा देवी
सोशल मीडिया के माध्यमों से जिला प्रशासन को सूचना थी कि गुरुवार को प्रमुख राजनीतिक दलों से जुड़े प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इस बाबत चारों तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इस बाबत वहां तैनात अधिकारियों व सुरक्षाबलों के द्वारा संबंधित प्रत्याशियों के समर्थकों को बार-बार जागरूक किया जा रहा था. हालांकि, नामांकन कार्यालय के मुख्य गेट पर तैनात नगर सीओ ऋषिकेश कुमार की मौजूदगी में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया गया.
नामांकन दाखिल कर बाहर निकलने के दौरान जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समक्ष उस समय असमंजस की स्थिति कायम हो गयी, जब मुख्य गेट के अंदर ही मीडियाकर्मियों ने उनको घेर लिया और बातचीत करने का प्रयास किया. लेकिन, मीडियाकर्मियों की भीड़ को देख कर मनोरमा देवी ने समझ लिया कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है, तब वहां मौजूद एक अधिकारी से पूछा कि क्या यहां पर बातचीत करना उचित है, तो उस अधिकारी ने जवाब दिया कि मुख्य दरवाजे से बाहर जाकर आप बातचीत करें, तो बेहतर होगा.
नामांकन को लेकर शुक्रवार दिन आखिरी
उपचुनाव को लेकर नामांकन को लेकर शुक्रवार यानी 25 अक्तूबर को आखिरी दिन निर्धारित है. इसके बाद 28 अक्तूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्तूबर तक नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि है. इसके बाद 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को काउंटिंग होंगी.