30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: गया में बाइक सवार दंपती पर फायरिंग, गोली लगने से पत्नी की मौत

Bihar Crime News: बिहार के गया जिला के कंडी नवादा बाइपास पुलिस पिकेट के पास फल्गु नदी पर बने ब्रिज के पहले पश्चिम दिशा में मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे बाइक सवार दंपती को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी.

Bihar Crime News: बिहार के गया जिला के कंडी नवादा बाइपास पुलिस पिकेट के पास फल्गु नदी पर बने ब्रिज के पहले पश्चिम दिशा में मंगलवार की सुबह करीब 10.30 बजे बाइक सवार दंपती को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. इसमें बाइक सवार महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जबकि उसका पति बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी पाते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

महिला की पहचान

इस मामले में महिला की पहचान चंदौती प्रखंड क्षेत्र के चाकंद थाना क्षेत्र के सुढ़ना गांव के रहनेवाले विजय कुमार की 33 वर्षीय पत्नी अनिशा कुमार के रूप में की गयी है. वह एक धर्म प्रचारक के रूप में कामकाज करती थी. घटना की जानकारी पाते ही एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी खुर्शीद आलम, चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राम बबन कुमार, बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गये.

टीम खून का नमूना एकत्रित

इस घटना को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है. उनके निर्देश पर एफएसएल की टीम पहुंची और खून के नमूने को एकत्रित किया. अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल, पुलिस हत्या के मामले में कुछ खुलासा करने से परहेज कर रही है.

ईशा मसीह की प्रार्थना सभा में शामिल होने जा रहे थे दंपती

अनिशा कुमारी के पति विजय कुमार ने बताया कि उसने बाइक सवार दो अपराधियों में एक की पहचान कर ली है. वह जहानाबाद जिले का रहनेवाला जितेंद्र कुमार है. दूसरे की पहचान नहीं उजागर हुई है. विजय ने बताया कि चाकंद बाजार में किराये के मकान से बाइक पर सवार होकर पति-पत्नी मानपुर प्रखंड के भोरे मनसा गांव में ईशा मसीह (यीशु) की प्रार्थना सभा में शामिल होने जा रहे थे.

इसी दौरान कंडी नवादा बाइपास रोड में अलीपुर पुल के पहले पश्चिम दिशा से बाइक सवार दो अपराधी आये और फायरिंग कर दी. वे मुझे गोली मारकर जान लेना चाहते थे. लेकिन, बाइक पर पीछे बैठी पत्नी अनिशा कुमारी के सीने में गोली जा लगी. इसके बाद खून से लथपथ पत्नी को स्थानीय लोगों के सहयोग से कुकरा मोड़ के समीप संचालित आयुष प्रगति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

तीन माह पहले दी थी जान मारने की धमकी

पूछताछ में मृतक के पति विजय ने पुलिस को बताया कि जहानाबाद के रहनेवाले जितेंद्र कुमार से तीन महीने पहले लड़ाई-झगड़ा हुआ था. उसने जान मारने की धमकी दी थी. उसने बताया कि वह हमेशा दबाव बनाता था कि परिवार के साथ मेरे पास रहो. क्योंकि, जितेंद्र भी ईशा मसीह (यीशु मसीह) के प्रचार-प्रसार से जुड़ा हुआ था.

पीछा कर हमला बोला

इस दौरान उससे पहचान हुई थी. लेकिन, इसका विरोध करने पर लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था. उसके बाद से किराये के मकान में पांच बच्चों के साथ रह रहे थे. बुधवार को पीछा कर हमला बोला और पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है.

क्या कहते हैं एएसपी

एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने विजय कुमार की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या से संबंधित सभी बिंदुओं पर सघन जांच शुरू कर दी गयी है. खून का नमूना उठाया गया. साथ ही कंडी नवादा बाइपास रोड में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. हत्या से जुड़े सभी बिंदुओं पर पूछताछ के साथ जांच की जा रही है. इसका खुलासा जल्द होगा.

Also Read: BPSC ने जारी किया TRE 3 का आंसर-की, जाने कैसे करें डाउनलोड

क्या कहते हैं अनुसूची जाति अत्याचार निवारण सदस्य

इधर, हत्या के मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग जेडीयू नेता सह जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार ने एसएसपी आशीष भारती से की. उन्होंने बताया कि फोन पर डीएम डॉ त्यागराजन से बात कर मृतक परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली मुआवजा राशि का जल्द भुगतान करने की मांग रखी है. डॉ जितेंद्र ने बताया कि अपराधियों ने काफी सोच-समझ कर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने हत्याकांड का खुलासा जल्द करने की मांग एसएसपी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें