जहर देकर महिला की हत्या, शव को जलाने की कोशिश, पति और भैंसुर गिरफ्तार

बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित मैगरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले राजेंद्र भूइयां की पत्नी राजवंशी देवी की हत्या जहर देकर बुधवार की देर रात परिजनों ने कर दी. परिजनों ने हत्या के मामले को छुपाने के लिए शव को जिरवाखोज जंगल में दाह संस्कार करने का प्रयास किया. लेकिन, इसकी भनक स्थानीय पुलिस को लग गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2020 7:23 PM
an image

गया : बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित मैगरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले राजेंद्र भूइयां की पत्नी राजवंशी देवी की हत्या जहर देकर बुधवार की देर रात परिजनों ने कर दी. परिजनों ने हत्या के मामले को छुपाने के लिए शव को जिरवाखोज जंगल में दाह संस्कार करने का प्रयास किया. लेकिन, इसकी भनक स्थानीय पुलिस को लग गयी.

सीआरपीएफ के ड्रोन की मदद से पुलिस जंगल में उस स्थान पर पहुंची. जहां शव को जलाया जा रहा था. पुलिस ने घटनास्थल से मृतका के पति और भैंसुर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे इमामगंज कैंप के डीएसपी अजीत कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, भैंसुर विजय भूइयां ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था. इसी घटना से क्षुब्ध होकर परिजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी. मैगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार पति व भैंसुर से पूछताछ हो रही है.

Exit mobile version