Bihar Crime: गया में राजद नेता के भतीजा की हत्या, एक महिला को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
Bihar Crime: गया के फुलसाथर में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Bihar Crime: बिहार के गया जिला स्थित गुरुआ थाना क्षेत्र के फुलसाथर गांव से दुखद खबर आ रही है, जहां पर एक 30 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना करीब 11 बजे दिन की बतायी जा रही है. मृत युवक की पहचान फुलसाथर गांव निवासी विलास यादव के 30 वर्षीय पुत्र रामाशीष यादव के रूप में हुई. मृतक राजद नेता का भतीजा बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने टंडवां गांव के धर्मेंद्र चौधरी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
मृतक राजद नेता बालगोविंद यादव के भतीजा है-
जानकारी के अनुसार फुलसाथर-टंडवा के बीच पइन पर गला दवाकर युवक की हत्या कर दी गयी है. यह घटना लगभग ग्यारह बजे दिन की है. मृतक राजद नेता बालगोविंद यादव के भतीजा है. इधर घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. इसके साथ ही टंडवा गांव से ध्रमेंद्र यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया है.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
घटना की जांच में जुटी पुलिस
ध्रमेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुटी है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है. शव के समीप चप्पल व पायल भी पायी गयी है. पुलिस कई बिन्दुओ पर जांच पड़ताल में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.