16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, Graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें

Bihar Election 2020, PM Modi Speech Today Highlight (Summary) In Hindi, Punching Quotes : बिहार चुनाव 2020 में आज से पीएम मोदी की एंट्री हो गयी है. वे सासाराम में विपक्षियों पर जमकर बरसे. कुछ देर में वे गया और भागलपुर से चुनावी सभाएं करेंगे. उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करते नजर आयेंगे. आइये जानते हैं उनके आज के भाषण से जुड़ी खास बातें...

Bihar Election 2020, PM Modi Speech Today Highlight (Summary) In Hindi, Punching Quotes : बिहार चुनाव 2020 में आज से पीएम मोदी की एंट्री हो गयी है. वे सासाराम में विपक्षियों पर जमकर बरसे. कुछ देर में वे गया और भागलपुर से चुनावी सभाएं करेंगे. उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करते नजर आयेंगे. आइये जानते हैं उनके आज के भाषण से जुड़ी खास बातें…

पीएम की सभा सासाराम जिले के रोहतास से शुरू हुई. 11 बजे सभा सासाराम में सभा करने के बाद वे अब 12 बजे से गया में अपनी दूसरी सभा को संबोधित किए. अब कुछ देर में भागलपुर में उनकी आखिरी सभा होगी. इन रैलियों में आने वाले लोगों के शरीर का तापमान मापा जा रहा है. जिनका बॉडी तापमान 98.6 डिग्री से ऊपर होगा उन्हें सभा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. आइये जानते हैं इस बिहार चुनाव 2020 में पीएम मोदी की एंट्री से कितना चढ़ा सियासी पारा…

सासाराम में पीएम मोदी के भाषण के खास बातें

मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए कहा कि बिहार के स्वाभिमानी और मेहनती भाई, आप सभी को प्रणाम! उन्होंने कहा कि बिहार के अन्नदाता किसान को धान का कटोरा कहा जाता है. मां मुण्डेश्वरी के पावन धरती पर सभी का अभिनंदन करते हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत की.

भारत का दिल, सम्मान, स्वाभिमान….ब बिहार
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 26

लालटेन के जमाना गईल, भारत के दिल बाटे बिहार, भारत का स्वाभिमान ब बिहार, भारत का संस्कार ब बिहार, सम्पूर्ण क्रांति के जयघोष बा बिहार, बिहार के जवान गलवान आ पुलवामा में बलिदान भइलें. लेकिन भारत माता के शीश ना झुके देहलें, हम उनका श्रद्धांजलि दे तानी.

मंडी और एमएसपी तो बहाना है, दलालों..
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 27

पीएम मोदी ने कहा कि मंडी और एमएसपी तो बहाना है, असल में दलालों और बिचौलियों को बचाना है. विपक्ष मिलकर विरोध में इतने अंधे हो गए है कि वे दलालों और बिचौलियों को सर्पोट कर रहे हैं.

राफेल पर दलालों की भाषा बोले थे विपक्षी नेता..
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 28

उन्होंने बोला कि आपको ज्ञात होगा ही कि कैसे लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने मिल कर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की. उन्होंने राफेल पर दलालों की भाषा बाली थी.

कैमूर में जिस दुर्गावती परियोजना..
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 29

कैमूर में जिस दुर्गावती परियोजना का शिलान्यास 70 के दशक में किया गया था. उसके बाद से वो योजना लटकी हुई थी. जिसे एनडीए पूरा कर रही है.

देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा..
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 30

देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा. विरोधी जिसकी चाहे किसी की भी मदद ले लें. उन्होंने बताया कि आए दिन विपक्ष लोगों में भ्रम फैलाने की पूरी कोशिश करता है. उन्हें चाहे जिसकी भी मदद लेनी है ले लें. देश पीछे नहीं हटने वाला. उन्होंने 370, राफेल समेत अन्य मुद्दों को लेकर उक्त बातें कही.

स्वामित्व योजना से दूर होंगी घर-जमीन से संबंधित समस्याएं
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 31

भारत के गांवों में रहने वालों की दिक्कत अब दूर करेगी भारत सरकार की स्वामित्व योजना. घर-जमीन की ड्रोन से हो रही मैपिंग. टेक्नॉलाजी से हो रहा काम. मिलेगा सभी को अपने घर का स्वामित्व कार्ड. कोई नहीं छिन पायेगा आपकी जमीन.

फिर नीतीश के साथ बनेगी NDA सरकार
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 32

विकास के लिए फिर नीतीश के साथ बनेगी सरकार. यूपीए सरकार ने किया नीतीश सरकार को परेशान.

बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनडीए सरकार बेहद जरूरी..
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 33

बिहार को भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनडीए सरकार बेहद जरूरी है. महिलाएं, पुरूष के अलावा गठबंधन के सभी कार्यकर्ता मिलकर बूथ लेवल पर कर रहे काम. एनडीए की जीत तय है.

गया में पीएम मोदी के भाषण के खास बातें

गया में होनी वाली प्रधानमंत्री की रैली से पहले भाजपा ने विपक्ष पर एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है, वामपंथ…वो लाल दानव जिसने सालों तक लालू यादव की शह पर बिहार को हिंसा, अपहरण, रंगदारी और नरसंहार की आग में झोकें रखा. तेजस्वी के ठगबंधन में शामिल सपोलों के हिसाब से ये नक्सली कोई आतंकी नहीं है बल्कि बंदूक वाले गांधी है! इस बार बिहार की जनता इन धोखेबाजों को मिट्टी में मिला देगी.

एनडीए की जीत के साथ यह चुनाव बिहार की भूमिका को मजबूत..
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 34

पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए (NDA) की जीत के साथ ये चुनाव बिहार की भूमिका को और मजबूत करेगा.

बिहार को अराजकता और अव्यवस्था के दलदल में धकेल दिया
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 35

90 के दशक में बिहार के लोगों का अहित किया गया, बिहार को अराजकता और अव्यवस्था के किस दलदल में धकेल दिया ये आप में से अधिकांश ने अनुभव किया है. आज भी बिहार की अनेक समस्याओं की जड़ में 90 के दशक की अव्यवस्था और कुशासन है.

एक शहर से दूसरे शहर में जाते वक्त किडनैप होने का डर
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 36

90 दशक में लोग कोई गाड़ी नहीं खरीदते थे, ताकि एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनकी कमाई का पता न चल जाए. ये वो दौर था जब एक शहर से दूसरे शहर में जाते वक्त ये पक्का नहीं रहता था कि उसी शहर पहुंचेंगे या बीच में किडनैप हो जाएंगे.

बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म..
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 37

पहले बिजली संपन्न परिवारों के घर में होती थी, गरीब का घर दीए और ढिबरी के भरोसे रहता था. आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. आज बिहार के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है, उजाला है.

आज बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM जैसे संस्थान खोले जा रहे
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 38

आज बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM जैसे संस्थान खोले जा रहे हैं. यहां बोधगया में भी तो IIM खुला है जिस पर सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. वरना बिहार ने वो समय भी देखा है, जब यहां के बच्चे छोटे-छोटे स्कूलों के लिए तरस जाते थे.

नक्सलवाद को समेट दिया, बिहार को दिलाई मुक्ति
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 39

बीते वर्षों में बिहार के इस हिस्से को नक्सलियों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. अब नक्सलवाद को देश के एक छोटे से हिस्से में समेट दिया गया है.

विकास की दौड़ में पीछे छूटे जिलों को आकांक्षी जिलों के तौर पर चुना
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 40

नवादा और औरंगाबाद सहित बिहार के वो जिले जो विकास की दौड़ में पीछे छूट गए हैं उनको आकांक्षी जिलों के तौर पर चुना गया है. इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ, पोषण, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे तमाम पहलुओं को प्राथमिकता दी जा रही है.

नक्सलियों या अन्य हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले एनडीए के विरोध में
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 41

NDA के विरोध में इन लोगों ने मिलकर जो ‘पिटारा’ बनाया है, जिसे ये लोग महागठबंधन कहते हैं, उसकी रग-रग से बिहार के लोग वाकिफ हैं. वो लोग जो नक्सलियों को, हिंसक गतिविधियों को खुली छूट देते रहे, आज वो NDA के विरोध में खड़े हैं.

पानी की समस्या का समाधान देकर रहेंगे
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 42

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की बहनों से मैंने कहा था कि आपको पीने के पानी की समस्या का समाधान देकर रहेंगे. इस दिशा में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से काम चल रहा है.

देश को तोड़ने और बांटने वालों की करते हैं ये वकालत
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 43

देश को तोड़ने की, देश को बांटने की वकालत करने वालों पर जब एक्शन लिया जाता है, तो ये लोग उनके साथ खड़े हो जाते हैं. इन लोगों का मॉडल रहा है बिहार को बीमार और लाचार बनाना.

मतदान जरूर करें..
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 44

श्रीमान नीतीश जी की अगुवाई में यहां बेहतर तालमेल वाली, तेजी से काम करने वाली सरकार बने इसके लिए आपका मतदान जरूर करना है. आपका वोट इसलिए जरूरी है ताकि बिहार फिर से बीमार न पड़ जाए.

भागलपुर में बोले पीएम.. मैं बिहार का मिजाज देख रहा हूं..नीतीश जी दोबारा बनेंगे मुख्यमंत्री
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 45

नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम पार्टी और वीआईपी पार्टी के गठबंधन के पक्ष में बिहार का मत स्पष्ट है. मैं जहां गया जो मिजाज देख रहा हूं, बिहार की जनता नीतीश जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है.

राष्ट्रहित में कोई भी, कुछ भी फैसला ले, ये लोग विरोध में
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 46

NDA के विरोध में आज जो लोग खड़े हैं, वो देशहित के हर फैसले का विरोध कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला हो, ये लोग विरोध में हैं. तीन तलाक के विरुद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को नए अधिकार देना हो, ये लोग विरोध में हैं. भारत की जांबाज सेना आतंकियों पर कोई कार्रवाई करे, सदहद पर तिरंगे की शान बढ़ाए, ये लोग विरोध में हैं. सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने को कहे, ये लोग विरोध में हैं. राष्ट्रहित में कोई भी, कुछ भी फैसला ले, ये लोग विरोध में हैं.

बिहार के गौरव के साथ विश्वासघात
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 47

उन्होंने कहा जब-जब बिहार ने इन लोगों पर विश्वास किया है, इन लोगों ने बिहार के साथ, बिहार के गौरव के साथ विश्वासघात किया गया है. बिहार को लूटकर इन लोगों ने अपने परिवार की तिजोरियां भरी हैं, रिश्तेदारों को अमीर बनाया है. क्या जंगलराज में कभी भी विकास और लोकतांत्रिक मूल्य फल-फूल सकते हैं? बिहार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का हकदार है. इसे कौन सुनिश्चित करेगा? खुद भ्रष्टाचार में लिप्त लोग या भ्रष्टाचारियों से लड़ने वाले लोग?

एमएसपी (MSP) पर अफवाह फैला रहा विपक्ष
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 48

एनडीए के विरोधी दल जब किसानों के लिए कुछ कर नहीं पाए तो अब किसानों को लगातार झूठ बोलने में जुट गए हैं. आजकल ये लोग MSP को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं. ये NDA की ही सरकार है जिसने किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP देने की सिफारिश लागू की थी. ये NDA की ही सरकार है जिसने सरकारी खरीद केंद्र बनाने और सरकारी खरीद, दोनों पर बहुत जोर दिया है. जब ये लोग सरकार में थे उसकी तुलना में बिहार में ही धान की सरकारी खरीद चार गुना और गेहूं की सरकार खरीद पांच गुना बढ़ी है. इनके पास आज तक इसका जवाब नहीं है कि जब इनकी सरकार थी तब MSP पर फैसला क्यों नहीं लिया?

बिहार में विरोध का मिला मौका तो रूक जायेगी गति और प्रगति
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 49

उन्होंने कहा कि बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. अगर बिहार में विरोध और अवरोध को जरा भी मौका मिला तो बिहार की गति और प्रगति दोनों धीमी पड़ जाएगी. इसलिए, नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी के गठबंधन यानि एनडीए को अपना एक-एक वोट दें.

त्योहारों में खरीदें लोकल, बिहार होगा आत्मनिर्भर तो भारत भी
Undefined
Bihar election 2020: तीनों सभाओं में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी, graphics के जरिए देखें उनके भाषण से जुड़ी सभी खास बातें 50

अंत में उन्होंने कहा कि त्योहारों का सीजन है. इसलिए जो भी खरीदारी करें, अधिक से अधिक लोकल खरीदने की कोशिश करें. हमारे मिट्टी के हस्तशिल्पियों, दूसरे शिल्पियों के बनाए बर्तन, दीए, खिलौने जरूर खरीदिए. मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार भी आत्मनिर्भर होगा, भारत भी आत्मनिर्भर होगा.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें