तीन महीने से एनआरसी के विरोध में धरना पर बैठे लोगों पर फायरिंग, स्थिति नियंत्रण में

गया-पटना रोड में चाकंद के पास स्थित शांति बाग में पिछले तीन महीने से एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठे लोगों पर बुधवार की शाम करीब आठ बजे तीन युवकों ने फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग के बाद धरना स्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

By Samir Kumar | March 18, 2020 10:52 PM
an image

गया : बिहार के गया-पटना रोड में चाकंद के पास स्थित शांति बाग में पिछले तीन महीने से एनआरसी के विरोध में धरने पर बैठे लोगों पर बुधवार की शाम करीब आठ बजे तीन युवकों ने फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग के बाद धरना स्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और इस बीच भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने फायरिंग करने वाले युवकों को दबोच लिया. युवकों के पास से एक देशी माउजर व तीन कारतूस भी बरामद किया गया है.

युवकों की पहचान प्रतापपुर (झारखंड)थाना क्षेत्र के लिपटा गांव के कमलेश यादव, खिजरसराय थाना क्षेत्र के चिरौली गांव के हरिवंश वर्मा व परैया थाना क्षेत्र के फुरहुरिया गांव के विरू कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर सिटी एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच चुकी है व फायरिंग करने वाले युवकों को अपने कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी है. फायरिंग करने वाले तीनों युवक गया से एक ऑटो के माध्यम से धरना स्थल शांति बाग पहुंचे थे. खबर लिखे जाने तक स्थिति नियंत्रण में थी.

Exit mobile version