बिहार में बेटे की शादी का कार्ड बांटने निकला शख्स तालाब में डूबा, चार दिन बाद पानी में उपलाता दिखा शव

Bihar News: बिहार के गया में अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने निकला शख्स तालाब में डूब गया. पांचवे दिन उसका शव तालाब में तैरता मिला. जानिए पूरी घटना...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 27, 2025 1:04 PM

Bihar News: गया के कोंच में एक लापता व्यक्ति का शव चार दिन बाद अब मिला है. ग्रामीणों के प्रयास से शव को पानी से बाहर निकाला गया. बीते बुधवार को ही वह तालाब में गिरा था. अपने बेटे की शादी का कार्ड लेकर वह अपनी बहन के गांव पहुंचा था और इस दौरान तालाब में गिरकर उसकी मौत हो गयी थी. शव की खोज लगातार जारी थी. एसडीआरएफ की टीम भी उसके शव को तलाशने में जुटी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी थी. अचानक उसके शव का हिस्सा उपलाता दिखा जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया.

बेटे की शादी का कार्ड देने बहन के घर गए, तालाब में डूबकर मौत

कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत रौना गांव के तालाब में एक व्यक्ति के डूबे होने की सूचना पर उसकी तलाश चल रही थी. घटना के पांचवे दिन शव को बरामद कर लिया गया. शव को ग्रामीणों के प्रयास से तालाब से बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार गुरारू थाना क्षेत्र के देवकली निवासी पुतुल मांझी अपने पुत्र की शादी तय करने के बाद अपनी बहन के घर कोंच थाना क्षेत्र के रौना गांव में शादी की कार्ड देने गया था. उसके बाद बीते बुधवार को गांव के ही तालाब में वह डूब गया था.

ALSO READ: महाकुंभ से लौट रहे बिहार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, अनियंत्रित कार दूसरे लेन में गयी तो ट्रक ने परखच्चे उड़ाए

ग्रामीणों ने रस्सी और टायर के सहारे बाहर निकाला शव

डूबने की घटना के बाद लापता की तालाश एसडीआरएफ की टीम के बाद गोताखोरों से कराई जा रही थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. जिसके बाद शाम हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था. अगले दिन सुबह ग्रामीणों को पोखर में शव दिखने का आभास हुआ.जिसके बाद ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी. शव बाहर निकाले का प्रयास शुरू किया गया. ग्रामीणों ने रस्सी और टायर के सहारे पोखरा से बाहर निकाला गया.

बोले थानाध्यक्ष…

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version