11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गया में बड़ा सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक सवार की मौत

Bihar: गया के अकबरपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पहले एक स्कॉपियो ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयर और बाद में भाग रहे चालक की भी स्कॉपियो पलटने से मौत हो गयी.

Bihar: अकबरपुर. अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लेदहा गांव के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें स्कॉर्पियो चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत स्कॉर्पियो चालक की पहचान गोविंदपुर उपर बाजार यादव टोला निवासी आंनदी यादव के 24 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव उर्फ छोटू यादव के रूप में की गयी. वहीं, मृत बाइक चालक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव निवासी मुन्नी राम के पुत्र सत्यनारायण कुमार के रूप में की गयी है. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो जेएच 04 एल 6819 व बाइक संख्या भी आर 21 वाई 9192 है. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गोविंदपुर के डॉ पीपी यादव का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नेमदारगंज थाना को दिया. सूचना मिलते ही एसआइ आशुतोष कुमार पांडेय व एसआई निलेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.

दुर्घटना के बाद भाग रहा था स्कॉर्पियो चालक, हुआ हादसा

लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो जेएच 04 एल 6819 गोविंदपुर से भाड़ा पर सवारी लेकर हरनौत जा रही थी. इसी बीच बकसौती लखवत बिगहा के समीप एक बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार पति-पत्नी जख्मी हो गये. दोनों को थाली थाना डायल 112 की पुलिस ने इलाज के लिए गोविंदपुर सीएचसी में भर्ती कराया. घायल पति-पत्नी की पहचान नवादा शोभिया निवासी संजय यादव व उनकी पत्नी निर्मला देवी के रुप में की गयी है.

टक्कर मार कर भाग रहा था स्कॉर्पियो चालक

लोगों ने बताया कि लखवतबिगहा के पास बाइक में टक्कर मारकर भाग रही स्कॉर्पियो लेदहा गांव के समीप नवादा की ओर से आ रहे बाइक में सामने से टक्कर मारते हुए सड़क किनारे पाइन में पलट गयी. इससे स्कॉर्पियों चालक की गाड़ी में दबकर घटना स्थल पर मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत चालक दिनेश यादव उर्फ छोटू यादव के छोटे-छोटे दो पुत्र और एक पुत्री हैं. वहीं, बाइक चालक सत्यनारायण कुमार अविवाहित था. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें