Bihar MLC Election Result: कोसी सीट से जदयू के संजीव जीते, सारण शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय अफाक विजयी
बिहार विधान परिषद की पांच सीटों में से कुछ के परिणाम सामने आ गए हैं.कोसी शिक्षक सीट से जदयू के संजीव व गया शिक्षक क्षेत्र से भाजपा के जीवन कुमार जीते तो सारण शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय अफाक विजयी हुए हैं.
बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए चुनावों में कई सीटों पर उलटफेर के संकेत हैं. बुधवार को सभी पांचों सीटों के मतों की गिनती शुरू हुई. कुछ सीटों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं.
कोसी शिक्षक : जदयू के संजीव कुमार सिंह फिर जीते, भाजपा तीसरे नंबर पर
कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एक फिर जदयू के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह को भारी मतों से जीत मिली है. उन्हें 8692 मत प्राप्त हुए, जो जीत के लिए तय कोटा 6734 से करीब दो हजार अधिक है. दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रो (डा) योगेंद्र महतो रहे, जिन्हें 2142 मत प्राप्त हुए हैं. यहां भाजपा के प्रत्याशी रंजन कुमार सिर्फ 599 मत प्राप्त कर पायें और वो तीसरे स्थान पर चले गये.
सारण शिक्षक : निर्दलीय अफाक अहमद जीते, महागठबंधन के प्रत्याशी आनंद पुष्कर हारे
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद ने महागठबंधन के आनंद पुष्कर को हरा कर जीत दर्ज की है. अफाक प्रथम वरीयता के मतों में भी आगे रहे. वहीं दूसरे वरीयता के मतों की गणना में दसवें एलिमिनेशन राउंड तक हुई गिनती में अफाक ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली. पुष्कर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपने पिता स्वर्गीय केदार नाथ पांडेय के संकल्प को पूरा करने के लिए शिक्षक निर्वाचन में मजबूती के साथ खड़े थे. सारण स्नातक निर्वाचन के पहले दो राउंड में महागठबंधन प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने भाजपा प्रत्याशी डॉ महाचंद्र सिंह पर 511 मतों की बढ़त बना ली. वहीं, सारण स्नातक निर्वाचन 2023 के लिए मतगणना का कार्य तेजी से चल रहा है
Also Read: एक राज कर रहा, दूसरा उनका एजेंट… नीतीश कुमार ने मोदी, शाह और ओवैसी पर बोला हमला
गया शिक्षक : भाजपा के जीवन कुमार ने दर्ज की जीत
गया शिक्षक क्षेत्र से भाजपा के जीवन कुमार ने देर शाम जीत दर्ज की. उन्होंने महागठबंधन के संजीव श्याम सिंह को हराया. वहीं, गया स्नातक सीट के वोटों की गिनती में महागठबंधन के पुनीत कुमार सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह से एक हजार वोटों से आगे थे.