पीएम के नेतृत्व में संपन्नता की ओर बढ़ रहा बिहार : राहुल रंजन

रविवार को वर्चुअल जनसंवाद के दौरान गृह मंत्री ने बिहार के विकास के प्रति जिस तरह से गंभीरता दिखायी, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2020 11:40 PM

गया : रविवार को वर्चुअल जनसंवाद के दौरान गृह मंत्री ने बिहार के विकास के प्रति जिस तरह से गंभीरता दिखायी, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. गृह मंत्री के संबोधन में बिहार के लिये केंद्र सरकार की योजनाओं के जिक्र ने मन को उत्साहित कर दिया. उक्त बातें भाजपा नेता राहुल रंजन ने कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.

सवा लाख करोड़ रुपये के पैकेज से जो काम चल रहे हैं, उसका असर आने वाले वर्षों में दिखने लगेगा. पूरा देश देखेगा कि कैसे बिहार प्रगति करेगा. श्री रंजन ने कहा कि वे लोग जो हर वक्त बिहार के नाम पर राजनीति करते हैं और केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हैं, उन्हें यह समझ में आ गया होगा कि वे चाहे कुछ भी कहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास को अब कोई रोक नहीं सकता है.

यह अब बिहार की जनता भी समझ चुकी है. श्री रंजन ने कहा कि अब कोई कुछ भी कहता रहे बिहारवासी किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे. वर्षों तक मुफलिसी झेल चुका बिहार अब पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास और संपन्नता की राह पर चल पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version