Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम से लौट रहे पुलिस जवानों से भरी बस टकरायी, दर्जनों पुलिसकर्मी जख्मी

Bihar News: हिलसा में पुलिसकर्मियों से भरी बस यात्री शेड में टकरा गयी, इस हादसा में दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है. ये सभी पुलिसकर्मी समस्तीपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी खत्म कर गया जिला लौट रहे थे.

By Radheshyam Kushwaha | January 14, 2025 7:17 PM

Bihar News: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पुलिस कर्मियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे यात्री शेड में जा टकराई. जिससे बस में सवार दर्जनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में 23 वर्षीय कोमल कुमारी, 24 वर्षीय दीप सिंह, 24 वर्षीय अंशिका कुमारी, 24 वर्षीय मणिकांत कुमार, रीता कुमारी, स्वाति कुमारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गये है. जख्मी पुलिसकर्मी मणिकांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा समस्तीपुर में था. जहां गया जिला के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी समाप्त कर बोध गया हेड क्वार्टर वापस लौट रहे थे. इसी बीच कामता हॉल्ट के समीप चालक को झपकी आ गयी और बस अनियंत्रित होकर यात्री शेड में जाकर जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें 10 महिला पुलिसकर्मी एवं चालक सहित चार पुरुष पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.

समस्तीपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी खत्म कर गया जिला लौट रहे थे पुलिसकर्मी

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक धर्मवीर कुमार ने बताया कि सभी जख्मी की स्थिति सामान्य है. जबकि कोमल कुमारी के पैर में गंभीर चोट लगी है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि ड्यूटी से वापस अपने जिला लौटते समय सड़क दुर्घटना में बस पर सवार दर्जनों पुलिसकर्मी जख्मी हो गये हैं. सभी का इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

हादसा में बस व यात्री शेड हुए क्षतिग्रस्त

ड्राइवर की हल्की नींद आने के वजह से हुई हादसा में पुलिस कर्मियों से भरी बस अनियंत्रित होकर यात्री शेड में टकरा गयी. इस दौरान बस के कई शीशे टूट गये है. बस पर सवार पुलिसकर्मी बस के अंदर से शीशा टूटे हुए बाहर गिर गये, जबकि यात्री शेड की दिवाल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है.

Also Read: Gaya News: गया के NH पर बैरियर से टकराई यूपी के तीर्थ यात्रियों से भरी बस, दर्जन भर श्रद्धालु घायल

Next Article

Exit mobile version