Bihar News: पितृपक्ष मेले की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, बोले- दुर्बे रेलवे लाइन ओवरब्रिज को जल्द करें चालू

Bihar News: पितृपक्ष मेले की तैयारियों का डीएम ने जायजा लिया. इस दौरान रेलवे लाइन के ऊपर बनाये जा रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण कर जल्द चालू करने का निर्देश दिया.

By Radheshyam Kushwaha | August 30, 2024 8:44 PM

Bihar News: गया. 17 सितंबर से शुरू हो रहे विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियों में जुटे डीएम डॉ त्यागराजन ने शुक्रवार को एफसीआइ माल गोदाम के समीप दुर्बे गांव के पास रेलवे लाइन के ऊपर बनाये जा रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम करीब 30 मिनट तक रुके और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक मैनपॉवर लगाकर तेजी से निर्माण कराएं. ताकि, पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आनेवाले पिंडदानियों को आवागमन में सहूलियत हो. मौके पर मौजूद नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुलाम कादिर को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि प्रतिदिन कामकाज की मॉनीटरिंग करें. अगर, पितृपक्ष मेला के पहले रोड ओवरब्रिज चालू हो जाता है, तो देश के विभिन्न राज्यों से आनेवाली बड़ी गाड़ियों को शहर में प्रवेश करने में आसानी होगी.

डीएम ने किया निरीक्षण

एनएचएआइ के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि दो सितंबर तक रेलवे ओवरब्रिज के एक लेन की ढलाई पूरी हो जायेगी. हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि पितृपक्ष मेले के आसपास एक लेन को चालू कर दिया जाये. डीएम डॉ त्यागराजन ने नेशनल हाइवे 83 सड़क का विस्तार से निरीक्षण किया. जिले के क्षेत्र में पड़नेवाले डोभी से बेलागंज बॉर्डर तक की सड़कों की स्थिति की स्पॉट पर पहुंच कर बिंदुवार जानकारी ली. इस निरीक्षण के दौरान डीएम ने एनएचएआइ के अधिकारी को निर्देश दिया कि जहां भी अवरोध बिंदु व हिंडरेंस पॉइंट हैं, उसे तेजी से ठीक कराएं. जिस आरओबी में काम चल रहा है, उसे तेजी से पूर्ण कराएं. ताकि, पूरी तरह पटना डोभी एनएच 83 नया पथ चालू हो सके.

Also Read: Bihar News: भारत-नेपाल बॉर्डर को पार कर टाइगर रिजर्व में फिर पहुंचा नेपाली हाथियों का झुंड, वाल्मीकिनगर व गोनौली मचाया उत्पात

सर्विस रोड का काम तेज से कराएं

डीएम ने कहा कि जहां भी सर्विस रोड में काम बचा हुआ है, उसे भी तेजी से बनाएं. इसके पश्चात डीएम ने वापसी के समय चाकंद बाजार से रामशिला जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में सड़क की स्थिति ठीक नहीं देखी. सड़क में गड्ढे पाये गये. डीएम ने कहा कि 17 सितंबर से विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला प्रारंभ है. इस सड़क का काफी ज्यादा उपयोग किये जाने की पूरी संभावना है. पटना से गया आने के लिए सड़क का उपयोग काफी होता है. डीएम ने आरसीडी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला के पहले सड़क को ठीक कराएं. साथ ही तीन-चार स्थानों पर बन रहे कलवर्ट को भी तेजी से पूर्ण कराएं. इमौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सदर एसडीओ, सदर सीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Exit mobile version