Bihar News: गया में सूमो और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक की टंकी में ब्लास्ट, दो की मौत
Bihar News: गया के अतरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
Bihar News: गया के अतरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तेज रफ्तार सूमो विक्टा और बाइक में टक्कर होने की वजह से हुई है. मृतक की पहचान पाली गांव निवासी सुरेंद्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और बंधु बिगहा गांव के 20 वर्षीय युवक अमरजीत कुमार के रूप में की गई है.
हादसे में एक युवक घायल
इस भीषण हादसे में पाली गांव निवासी अरुण चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र राजा चौधरी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई.
जोरदार टक्कर से बाइक की टंकी ब्लास्ट
स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार सूमो और बाइक में जोरदार टक्कर हुई. जिसकी वजह से बाइक सवार सड़क पर गिर गए. इसी बीच बाइक की टंकी भी फट गई. जिससे आग लगी और बाइक पर सवार तीनों युवक झुलस गए. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read: बांका में कुल्हाड़ी से काटकर वृद्ध की हत्या, रात में सोने के दौरान उतारा मौत के घाट
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि इस हादसे में लापरवाही बरतने वाले वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वाहन और उसके मालिक की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसके साथ ही सभी लोगों से अपील किया कि तेज रफ्तार वाहन न चलाएं, सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करें.