Bihar News: सांसद पुत्र को बनाया मुख्य अतिथि तो इंजीनियर पर गिरी गाज, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन
Bihar News: बिहार के गया जिले के बेलागंज से विधायक रहे डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव अब जहानाबाद से सांसद हैं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. राजद सांसद अभी से हीं अपने पुत्र डॉ. विश्वनाथ यादव के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. उनके बेटे का नाम शीलापट्ट पर मुख्य अतिथि के रूप में दिया गया है. जिसके बाद डीएम ने इंजीनियर पर एक्शन लिया है.
Bihar News: बिहार के गया जिले के बेलागंज से विधायक रहे डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव अब जहानाबाद से सांसद हैं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. राजद सांसद अभी से हीं अपने पुत्र डॉ. विश्वनाथ यादव के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. सरकारी नियम-परिनियम को धत्ता बताते हुए अधिकारी भी सांसद के प्रभाव में हैं.
बता दें कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक पद से डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव कब का इस्तीफा दे चुके हैं. फिर भी इस क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा न सिर्फ उनसे विकास योजनाओं का शिलान्यास कराया जा रहा है, बल्कि उनके पुत्र को शिलापट पर मुख्य अतिथि बना दिया जा रहा है. शिलापट पर उनके पुत्र डॉ. विश्वनाथ यादव को युवा राजद का प्रदेश उपाध्यक्ष बताया गया है. इसी प्रकार कई अन्य राजद से जुड़े लोगों का नाम शिलापटों पर देखा गया है.
Also Read: पटना में नहीं कम हो रहा अपराध, सेना के जवान की पत्नी का सरेराह चेन ले उड़े अपराधी
डीएम ने कार्यपालक अभियंता का रोका वेतन
जब डीएम को इस बात की खबर मिली तो उन्होंने काफी गंभीरता से लिया. उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता मो. शाहिद अशरफ को 29 सितंबर को तलब किया है. वे अनाधिकृत रूप से मुख्यालय से बाहर पाए गए.
पुनः दो अक्टूबर को डीएम ने जब उन्हें बुलाया तो वे अनधिकृत रूप से बाहर पाए गए. जिलाधिकारी ने उक्त कार्यपालक अभियंता से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है. साथ ही स्पष्टीकरण पर निर्णय होने तक कार्यपालक अभियंता का वेतन स्थगित कर दिया गया है.
ये वीडियो भी देखें