Bihar News: गया के ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Bihar News: दमकल विभाग के कर्मियों का कहना है कि उस गोदाम में शहर के व्यापारियों का मनिहारी और कॉस्मेटिक का सामान था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया है.

By Ashish Jha | November 17, 2024 12:58 PM
an image

Bihar News: गया. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ला स्थित मजार के पास बोकारो ट्रांसपोर्ट के गोदाम में शनिवार की देर रात लगभग 2 बजे अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी कि ठीक इसके ऊपर रेडीमेड कपड़े का गोदाम है, उसमें भी आग लग गई. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही 14 गाड़ियों के साथ अग्निशमन दल आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचा.

लाखों का सामान राख

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार काफी देर तक दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग रह-रह कर तेज हो जाती थी. काफी मेहनत के बाद सुबह आग पर काबू पाया जा सका है. दमकल विभाग के कर्मियों का कहना है कि उस गोदाम में शहर के व्यापारियों का मनिहारी और कॉस्मेटिक का सामान था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि इस आगलगी में कितने रुपए की क्षति हुई है, इसका सही सही आकलन होना अभी बाकी है.

मुआवजे की मांग

स्थानीय मोहल्लावासी रवि पांडे ने बताया कि देर रात लगभग 2 बजे आग लगी. आग लगने के बाद मोहल्ले में शोर हुआ और देखते ही देखते गोदाम पूरी तरह से धू-धू कर जलने लगा. इस अगलगी से आसपास के कई मकानों और दुकानों को भी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि उचित मुआवजा दिया जाए. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Exit mobile version