25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: गया में तीन महिलाओं की अलग-अलग जगह मिली लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: गया में तीन अलग-अलग जगहों पर तीन महिलाओं की लाश बरामद की गयी है. मौत के ये मामले संदिग्ध हैं. पुलिस इन घटनाओं की जांच में जुटी है और कार्रवाई की जा रही है.

Bihar News: गया जिले में अलग-अलग जगहों पर कई शव भी बरामद किए गए हैं. इनमें कई शव ऐसे भी हैं जो या तो किसी जलाशय से बरामद किए गए या फिर उसके आसपास दिखे हैं. डोभी में एक महिला का शव तालाब से बरामद किया गया. जबकि रोशनगंज थाना क्षेत्र में पुल के करीब एक शव बरामद हुआ है. बाराचट्टी थाना क्षेत्र के घोरसारी गांव के पास एक अधेड़ की लाश मिली है. पुलिस ने शवों को जब्त किया और मामले की जांच में जुटी. कई मामले ऐसे हैं जो संदेह के दायरे हैं. फिलहाल पुलिस इन मामलों में कार्रवाई कर रही है.

तालाब से महिला का शव हुआ बरामद

बुधवार की सुबह डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा स्थित अठासी बिगहा के समीप एक निजी तालाब से एक 22 वर्षीय युवती का शव डोभी थाने की पुलिस ने बरामद किया. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के बजौरा मिस्त्री टांड़ निवासी किशोरी यादव की पत्नी 22 वर्षीय रेणु देवी के रूप में हुई. मंगलवार की सुबह से अपने घर जोलहबिगहा से गायब थी. ससुराल वाले ने मृतका के मायके थाना क्षेत्र कुशा फैजलाहा में सूचना दी थी. डोभी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकलकर थाना ले गयी और इसकी सूचना मृतका के मायके को दिया. मायके के पक्ष के लोगों का कहना है कि हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है. अब तक किसी भी प्रकार का आवेदन थाने में नही दिया गया. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसकी जानकारी डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी.

ALSO READ: Bihar News: मुंगेर में रेलकर्मी बाइक चोरी करने से पहले करता था ये काम, रेकी के तरीके ने पुलिस का काम आसान किया…

युवती के शव की नहीं हुई पहचान, हत्या का केस दर्ज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधगेरे मेला हाट से चिरैला गांव को जानेवाले लिंकपथ में चेकडैम के समीप मंगलवार की सुबह मिले 20 वर्षीय युवती के शव की अबतक पहचान नहीं हो सका है. इधर स्थानीय थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे के लिए मगध मेडिकल कॉलेज के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रहा है. गौरतलब है कि चेकडैम के पास गहरे पानी के गड्ढे में फेंका हुआ 20 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया था. इधर स्थानीय लोगों में चर्चा है कि युवती किसी बड़े परिवार से ताल्लुक रखते वाली दिख रही है. उसका चेहरा व पहनावा भी ग्रामीण इलाकों के पहनावा से अलग है. उसके शरीर में काले रंग की टी शर्ट है. पुलिस का कहना है कि पहचान के लिए जिले के अलावा अन्य जगहों के थानों को संदेश भेजा गया है.

महिला का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

एक अन्य मामले में रोशनगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव के समीप मोरहर नदी पर बने पुल के निकट से एक 60 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. शव की पहचान सगडीहा गांव के रहनेवाले विलास महतो की पत्नी शकुंतला देवी के रूप में हुई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वह दो दिन पूर्व से ही लापता थी. परिजन द्वारा इधर-उधर खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच बुधवार के अहले सुबह ग्रामीणों द्वारा रोशनगंज थाने को सूचना मिली कि ताराडीह पुल के समीप एक महिला का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो शव की पहचान विलास महतो की पत्नी शकुंतला देवी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शकुंतला देवी मुंह, आंख एवं कान से दिव्यांग है तथा वह निःसन्तान भी है. महिला की हत्या की गयी है या आत्महत्या है, इसकी छानबीन की जा रही है.

गले में फंदा लगा अधेड़ का शव बरामद

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के घोरसारी गांव के समीप से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया. इस संबंध में दारोगा रूपेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी थी जिसके बाद पेड़ से लटके व्यक्ति का शव उतारा गया और आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाया गया है. मृतक के गले में रस्सी बंधी थी और वह पेड़ से लटका था. अभी तक या स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने खुद फांसी लगा ली या किसी ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें