13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ट्रक लेकर आये लुटेरे, 25 लाख का लहसुन लूट कर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: गोदाम से सैकड़ों बोरा लहसुन की लूट होने की सूचना के बाद शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह और आमस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Bihar News: गया. बिहार के गया जिले में जीटी रोड पर लूट की एक बड़ी घटना हुई है. आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर लहसुन के गोदाम में अज्ञात लुटेरों ने सैकड़ों बोरा लहसुन और आटा लूट लिया. ट्रक के साथ आये लुटेरों ने 2 घंटे के अंदर सैकड़ों बोरा लहसुन और आटा लूट लिया. लुटेरे सैकड़ों बोरा लहसुन ट्रक पर लाद कर फरार हो गए. गोदाम से सैकड़ों बोरा लहसुन की लूट होने की सूचना के बाद शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह और आमस थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटे हैं. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

लुटेरों ने बनाया बंधक

गोदाम के मालिक शेख अब्दुल्ला ने स्थानीय मीडिया को बताया कि घटना देर रात की है. गोदाम में रखे 150 बोरा लहसुन और 150 बोरा आटा की लूट की घटना हुई है. गोदाम में उस समय मिस्त्री और मजदूर 3 लोग मौजूद थे. गोदाम में घुसने के बाद अपराधियों के जरिए गोदाम में ही उन्हें बंधक बना लिया गया. अपराधियों ने हथियार के बल पर मौजूद कर्मियों को बंधक बनाया उसके बाद घटना को अंजाम दिया.

सीसीटीवी के डीवीआर तोड़ा

बताया जा रहा है कि गोदाम में लुटेरे ट्रक के साथ-साथ सीढ़ी भी लेकर आए थे. गोदाम के पीछे से अंदर अज्ञात चोर जा घुसा, जिसके बाद गोदाम का मेन गेट खोलकर आराम से ट्रक पर सैकड़ों बोरा लहसुन और आंटे की बोरिया लूट लीं. गोदाम में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था. लुटेरों ने सीसीटीवी के डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिस अब आस-पास की दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना के बाद डॉग स्क्वायड टीम मौके कर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. आमस थानाध्यक्ष प्रियंनदन आलोक ने बताया कि डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया गया है.

Also Read: Airport in Bihar: बिहार से दुबई जाना अब होगा आसान, इन दो एयरपोर्ट से अगले साल अंतरराष्ट्रीय उड़ान संभव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें