दशहरे से पहले बोधगया में डायरिया का कहर, दो बच्चे समेत तीन की मौत, 30 की हालत गंभीर
Bihar News: बिहार के बोधगया में पिछले दो दिनों से डायरिया का कहर जारी है. डायरिया के संक्रमण से दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. मोरा मर्दाना पंचायत अंतर्गत मंझौली गांव में बीते दो दिनों में डायरिया के प्रकोप से 30 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं.
Bihar News: बिहार के बोधगया में पिछले दो दिनों से डायरिया का कहर जारी है. डायरिया के संक्रमण से दो बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. मोरा मर्दाना पंचायत अंतर्गत मंझौली गांव में बीते दो दिनों में डायरिया के प्रकोप से 30 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. सूचना मिलने पर बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस के साथ मेडिकल की टीम भेजी गई.
जिसके बाद वहां स्थित स्कूल में सभी डायरिया पीड़ितों का इलाज किया गया. जबकि करीब 15 मरीजों को मगध मेडिकल भेजा गया. इस बीच सूचना मिली है कि दो बच्चे और एक महिला की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि, बोधगया सीएससी प्रभारी डॉ मनोज कुमार का कहना है कि गुरुवार को एक भी नया केस सामने नहीं आया हैं और मेडिकल टीम गांव में तैनात है. संक्रमण को लेकर गांव में ब्लीचिंग पाउडर आदि का भी छिड़काव किया जा रहा है.
घर से बाहर नहीं निकल रहे लोग
ग्रामीणों ने बताया कि डायरिया के प्रकोप के कारण गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों के अंदर इतना डर बना हुआ है कि घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. डायरिया फैलने के कारण पर लोगों का कहना है कि गांव के एक घर में भोज था, उसी के बाद से ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. सबसे पहले बच्चे बीमार हुए, उसके बाद बड़े लोग भी दस्त और उल्टी के शिकार हो गए.
Also Read: स्मार्ट मीटर में हो रही गड़बड़ी तो यहां करें शिकायत, नहीं पड़ेगी वकील की जरूरत, खुद बहस करने की छूट
तीन मौत के बाद लोगों में फैला दहशत
मिली जानकारी के अनुसार डायरिया से पीड़ित लोग कई स्थानों पर पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं. गया के सिविल सर्जन डा. प्रभात कुमार ने बताया कि कुछ लोग बोध गया अस्पताल में हैं, तो कुछ लोग करमौनी, बोधगया, दोमहान में भर्ती हुए हैं. डायरिया से तीन मौतों के बाद लोगों में दहशत फैल गया है. मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है.
ये वीडियो भी देखें