Bihar Politics, गया: गया जिले के गांधी मैदान में शनिवार को एनडीए की रैली सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता राज्य कार्यक्रम संयोजक सह जदयू प्रदेश मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने की. इस सम्मेलन को मगध क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी के बिगुल के तौर पर देखा जा रहा है. सम्मेलन में एनडीए के घटक दलों भाजपा, जदयू, हम, लोजपा (रा) व रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष, जिले के विभिन्न दलों के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए.
बिहार की देवतुल्य जनता विपक्ष के झांसे में आने वाले नहीं : राजू बरनवाल
जिलाध्यक्ष महानगर जदयू गया राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल के नेतृत्व में रमना रोड व धर्मसभा भवन के बाहर हजारों जदयू के कार्यकर्ता एकत्रित हुए. श्री बरनवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जैसा न किसी के पास विजन है और ना ही कोई रोड मैप. हम सभी पांच झंडों के नीचे एकजुट हैं. ऐसे में 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी तय है. हमें किसी के झांसे में नहीं आना है.
नये बिहार के विश्वकर्मा हैं नीतीश कुमार : उमेश सिंह कुशवाहा
समारोह को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के पांचों दलों के प्रदेश अध्यक्ष यहां जुटे हैं. ये किसी उद्देश्य के लिए आये हैं. 2025 में विधान सभा में फिर से नीतीश कुमार के लिए है. बिहार को शराब मुक्त कराते हुए व गया व बोधगया में घर-घर पवित्र गंगाजल पहुंचाने का काम हमारे नेता ने किया है. नीतीश नये बिहार के विश्वकर्मा हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का न्याय के साथ विकास है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास इस नारा को मजबूत करने के लिए, डबल इंजन की सरकार को ताकत दें. इस सम्मेलन से संकल्प लेकर जाइए कि जो 2025 में विधान सभा में यहां से जो सीट है वो एनडीए की झोली में देने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले कैसा बिहार था, युवा अपने माता-पिता से पुछिए.
2025 चुनाव का हो गया है शंखनाद, फिर से बनाएं नीतीश सरकार : डॉ दिलीप जायसवाल
समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन बगहा से शुरू होकर गया पहुंचा है. जिस तरह का जोश कार्यकर्ताओं में देखा जा रहा है, बता रहा है कि 2025 चुनाव का यही आगाज है, यही शंखनाद है. जब कार्यकर्ता यहां से लौटेंगे, तो पांचों दल के कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर बूथ तक मिलकर अपनी चट्टानी एकता से यहां की 10 सीटें जीताकर झोली में डालने का काम करेंगे. अभी मनोरमा दीदी बेलागंज से चुनाव जीतीं हैं. अच्छा लगता है, जुझारू महिला हैं. दिनरात मेहनत करती हैं. हम भी चुनाव में आये थे, जो महौल बनाकर रखा गया था, उसे दूर किया गया है. इसी तरह से मेहनत कीजिए बेलागंज की जनता मनोरमा दीदी को अपने पलकों पर बैठा कर रखेगी. कार्यकर्ताओं के हुजुम को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि दो तिहाई से एनडीए की सरकार बनेगी.
तब 206 जीते थे, इस बार 225 का आंकड़ा करायें पार : डॉ अनिल कुमार
हम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने कहा कि 15 जनवरी से हमलोग लगातार बगहा से शुरू कार्यकर्ता सम्मेलन में जा रहे हैं. एनडीए घटक दलों के पांचों प्रदेश अध्यक्ष बिहार के अन्य जिलों में जा रहे हैं. 2010 में भी हमलोग चुनाव जीते थे. उस समय भी उत्साह था. लेकिन लगता है कि यह उत्साह 2010 को पार कर जायेगा. उस समय 206 सीटें जीती थी. एनडीए के दलों का आपसी सद्भाव व प्रेम व अदभूत है. 2005 के पहले की स्थिति बिहार में देखे होंगे. इसी गया शहर में कोई मकान बनाने का साहस करता था, तो उसे रंगदारी टैक्स देना पड़ता था. रोगी दिखाना चाहते थे डॉक्टर नहीं मिलता था. नौजवान बहर चले गये थे. अभियंता भाग गये थे. किसान जान बचाकर दूध व चाय का रोजगार करते थे. विद्यार्थी पढ़ने बाहर चले गये थे. सुरक्षा नहीं थी दिन में चार बजे थाना लूट लिया जाता था.
सम्मेलन को अभूतपूर्व बनाने को लेकर सभी को बधाई : चंदन
मगही में संबोधित करते हुए राज्य कार्यक्रम संयोजक सह जदयू प्रदेश मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का संयोजक होने के नाते बगहा से ही ऐसे कार्यक्रम में शरीक हो रहा हूं. यह 13 वां कार्यक्रम है. लेकिन, गया के एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जो उत्साह व भागीदारी दी, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. आगामी विधानसभा चुनाव तक यही उत्साह व उमंग बनाये रखना है, तो 2025 फिर से नीतीश कुमार का नारा साकार हो सके.
कुंभ को लेकर पूरे विश्व में भारत का बज रहा है डंका : मंत्री डॉ प्रेम कुमार
संबोधित करते हुए डॉ प्रेम कुमार ने किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के नेतृत्व में चंहुमुखी विकास हो रहा है. महाकुंभ में की गयी ऐतिहासिक व्यवस्था को लेकर विश्व स्तर पर अपने देश का नाम रोशन हो रहा है. एक राष्ट्र-एक चुनाव के तथ्य पर सरकार आगे बढ़ रही है. जिले के सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद डॉ कुमुद वर्मा, पूर्व विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मांझी, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, हम जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, लोजपा आर जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, लोजपा के वरीय नेता अरविंद सिंह, रालोमो के जिलाध्यक्ष बंटी कुशवाहा व कार्यकारी जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, भाजपा प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, भाजपा नेता सहलाल सिद्दकी, जदयू जिला प्रवक्ता अवध बिहारी, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुशवाहा, सतीश पटेल सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: महाकुंभ के कारण 35 छात्राओं की छूटी परीक्षा, सेंटर पर हुआ जमकर हंगामा