26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: महाबोधि मंदिर के गर्भगृह से चोरी, दानपेटी से पैसे निकालते भिक्षु का वीडियो हुआ वायरल

Bihar: गया. बोधगया के महाबोध मंदिर में दानपत्र से चोरी की एक तस्वीर सामने आयी है. भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे रखे दानपत्र से एक भिक्षु को पैसे निकालते पाया गया है. मामाले की जांच की जा रही है.

Bihar: गया. बोधगया के महाबोधि मंदिर में चोरी की वारदात हुई है. मंदिर के गर्भगृह से पैसे चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के नीचे रखी दानपेटी से यह चोरी हुई है. इस दानपेटी में मंदिर आने वाले श्रद्धालु रुपये डालते हैं, लेकिन वीडियो में एक भिक्षु को पैसे रखते नहीं बल्कि दानपेटी से पैसे निकालते देखा जा रहा है. मंदिर गर्भगृह में एक भिक्षु ने चोरी जैसे गलत कृत को अंजाम देने की हिम्मत की, जबकि वहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. अब जब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है तो मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया है.

भिक्षु ने दानपेटी से किए पैसे चोरी

बोधगया में ही भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यहां हर साल विभिन्न देशों के लाखों बौद्ध श्रद्धालु, बौद्ध भिक्षु और विदेशी पर्यटक आते हैं. महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध को नमन कर महाबोधि वृक्ष के नीचे साधना करते हैं. मंदिर की दानपेटी में दान देते हैं. इस दान पेटी की देखरेख बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा की जाती है. इस काम के लिए बौद्ध भिक्षुओं को ही रखा गया है. ऐसे में अब सीसीटीवी लगे होने के कारण महाबोधि मंदिर के गर्भगृह से भिक्षु का दानपेटी से पैसा चोरी करने का वीडियो सामने आ गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बौद्ध भिक्षु पहले दान में मिले रुपये को उठाता है और फिर अपने चीवर के अंदर रख लेता है. रुपये चोरी करने के बाद वो भगवान बुद्ध के पैर छूकर नमन कर बाहर निकल जाता है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

जांच के बाद होगी कार्रवाई

बौद्ध भिक्षु के चोरी करने का वीडियो वायरल होने के बाद बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुई है. दान पेटी से पैसे निकालनेवाले बौद्ध भिक्षु की पहचान भिक्षु धम्मिका के रूप में की गई है. डॉ महाश्वेता महारथी ने मामले को काफी गंभीर बताते हुए कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी महाबोधि मंदिर परिसर में विदेशी पर्यटकों से दान का पैसा लेने के दौरान आपस में बौद्ध भिक्षुओं के लड़ाई करने का मामला सामने आया था, जिसपर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें