बोधगया के नोड वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का होगा सौंदर्यीकरण, दुकानदारों के लिए बनाया जायेगा उपयोगी

पर्यटन सचिव ने बताया कि एक महीने के अंदर इसकी कार्य योजना बना कर इसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा ताकि दुकानदारों के साथ ही पर्यटकों को यहां आने में सहूलियत हो सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 5:49 AM

बोधगया में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित नोड वन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर की जर्जर स्थिति को दुरुस्त कर इसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसे लेकर रविवार की शाम पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत व पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने जायजा लिया. पर्यटन सचिव ने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शौचालय की स्थिति खराब है. बिजली के केबल कट जाने के कारण लाइटिंग भी नहीं है. सुरक्षा की स्थिति को भी सुदृढ़ करना होगा व चहारदीवारी बनानी होगी.

पर्यटकों को होगी सहूलियत

पर्यटन सचिव ने बताया कि एक महीने के अंदर इसकी कार्य योजना बना कर इसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा ताकि दुकानदारों के साथ ही पर्यटकों को यहां आने में सहूलियत हो सके. इसके साथ ही गया – बोधगया रिवर साइड रोड स्थित नोड टू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी उपयोगी बनाने की दिशा में काम किया जायेगा.

सरकारी दफ्तर के रूप में उपयोग किया जायेगा

इसे टूर एंड ट्रेवल्स ऑपरेटरों के कार्यालय या किसी सरकारी दफ्तर के रूप में उपयोग किया जायेगा. इसके साथ ही, स्थानीय लोगों की जरूरतों को देखते हुए इसे उपयोग में लाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए एक सर्वेक्षण टीम बनाकर काम किया जायेगा. प्रधान सचिव ने बताया कि जल्द ही इसके उपयोग में आने लायक बनाया जायेगा.

पर्यटन मंत्री ने धर्मारण्य का भी जायजा लिया

पर्यटन मंत्री ने धर्मारण्य का भी जायजा लिया, जहां प्रकाश व्यवस्था को और दुरुस्त करने की जरूरत बताया. स्थलों के भ्रमण और निरीक्षण के बाद पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने बताया कि नोड वन का सौंदर्यीकरण के साथ ही नोड टू को उपयोगी बनाने की दिशा में काम किया जायेगा.

Also Read: Bihar News : नशे की लगी लत तो इंजीनियरिंग और जीएनएम के छात्र ने शुरू की लूटपाट, चार गिरफ्तार
पर्यटक अपने पसंद की खरीदारी कर सकेंगे

इसके अलावा महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र व स्टेट गेस्ट हाउस के आसपास बोधगया के विस्थापित दुकानदारों को बसाने को लेकर एक सुपर मार्केट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा, जहां आसानी से देश-विदेश से आये पर्यटक अपने पसंद की सामान की खरीदारी कर सकेंगे .

Next Article

Exit mobile version