Bihar Train: गया-किऊल के दोनों लाइनों पर अब दौड़ेंगी ट्रेंनें, जानें दोहरी पटरी से कब शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन
Bihar Train: गया-किऊल रेलखंड पर दोहरीकरण का कामकाज काफी तेजी से की जा रही है. फरवरी में दोहरीकरण का काम पूरा होने की संभावना है. गया-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है.
Bihar Train News: गया-किऊल रेलखंड के अप और डाउन के दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो फरवरी में दोनों लाइन चालू होने की संभावना जतायी गयी है. यहीं नहीं, गया-किऊल रेलखंड पर कामकाज काफी तेजी से की जा रही है. ताकि, समय सीमा के अंदर पूरा हो सकें. गया-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. यात्रियों को सफर में परेशानी नहीं हो, इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. इधर, रेल अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों से निर्देश मिला है.
किऊल-गया रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य तेज
दिसंबर माह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने गया-किऊल रेलखंड का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान एक-एक योजनाओं को देखा. बताया जाता है कि 124 किलोमीटर दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है. शेष बचे पांच किलोमीटर का कामकाज चल रहा है. बतादें कि किऊल-गया रेलखंड पर 129 किमी मानपुर से लखीसराय स्टेशन तक दोहरीकरण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 18 किमी लंबे मानपुर से वजीरगंज तक रेलखंड दोहरीकरण का काम दिसंबर 2019 में पूरा कर लिया गया है. वजीरगंज से तिलैया 18 किमी का काम भी पूरा हो गया है.
कई बार किया गया हैं ट्रायल, अंतिम ट्रायल की तिथि बाकी
गया-किऊल रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग का काम तेजी से की जा रही है. इस रेलखंड पर कई बार ट्रायल हो चुकी है. अंतिम ट्रायल होना बाकी है. अंतिम ट्रायल होने के बाद गया-किऊल रेलखंड के दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दी जायेगी. बताया जाता है कि नन-इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का स्पीड ट्रायल किया जायेगा. इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश बाद दोहरी पटरी से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि किऊल-गया रेलखंड पर वर्तमान में 37 किमी दोहरीकरण कार्य होना बाकी था. इसमें वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक 19 किमी दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेलयात्रियों की सुविधा देने के लिए रेलवे एक से बढ़ कर एक योजनाओं को पूरा करने के लिए कामकाज किया जा रहा है.