Bihar Train: पटना व किऊल जाने वाले यात्रियों के लिए छह ट्रेनों का परिचालन शुरू, दूसरे मार्ग से चलेंगी ये तीन ट्रेनें
Bihar Train: गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली 14 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. जिसके बाद यात्रियों की परेशानी को देखते हुए छह ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.
bihar Train News: गया रेलवे स्टेशन पर 21 जनवरी से चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर कन्स्ट्रक्शन का काम शुरू हुआ है. इस कारण स्टेशन से खुलने वाली 14 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. वहीं आठ ट्रेनों का परिचालन दूसरे रूट से किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने पहले से रद्द छह ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. बुधवार से परिचालन भी शुरू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले से रद्द गया-पटना पैसेंजर, पटना-गया मेमू सवारी, गया-किऊल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इससे पटना व किऊल जानेवाले यात्रियों को रेल सफर करने में सुविधा मिलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए छह ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.
इन ट्रेनों का परिचालन किया गया शुरू
- गाड़ी संख्या 63242 गया-पटना पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 63245 पटना-गया मेमू सवारी
- गाड़ी संख्या 03668 गया-पटना स्पेशल
- गाड़ी संख्या 03667 गया-पटना स्पेशल
- गाड़ी संख्या 53634 गया-किऊल पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 53635 किऊल-गया पैसेंजर
दूसरे मार्ग से चलेंगी तीन ट्रेनें
छह मार्च तक गाड़ी संख्या 13243 व 13244 पटना-भभुआ इंटरसिटी पटना-आरा-सासाराम-भभुआ मार्ग से चलेगी. छह मार्च तक गाड़ी संख्या 07255 व 56 पटना-सिकंदराबाद/हैदराबाद स्पेशल पटना-झाझा-कुल्टी लिंक- प्रधानखाटा-धनबाद- कतरासगढ़-राजाबेरा मार्ग से चलेगी. पांच मार्च तक गाड़ी संख्या 14223 व 14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर-पटना-आरा- डीडीयू मार्ग से चलेगी.
Also Read: Patna News: हरियाणा के जोगा डॉन ने अमेरिका से कॉल कर सांसद संजय यादव से मांगी थी 20 करोड़ की रंगदारी
ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ
- 26 जनवरी, दो, नौ, 16, फरवरी और दो मार्च तक गाड़ी संख्या 22409 गया-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस डीडीयू से प्रारंभ होगी.
- 25 जनवरी, एक फरवरी, आठ फरवरी, 15 फरवरी, 22 फरवरी और एक मार्च तक गाड़ी संख्या 22410 आनंद विहार-गया साप्ताहिक डीडीयू में समापन.
- 26 जनवरी, दो फरवरी, नौ फरवरी, 16 फरवरी, 23 फरवरी दो मार्च गाड़ी संख्या 14259 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस डीडीयू से प्रारंभ होगी.
- 25 जनवरी, एक फरवरी, आठ फरवरी, 15 फरवरी, 22 फरवरी और 01 मार्च तक गाड़ी संख्या 14260 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस डीडीयू में समापन.
- 22 जनवरी, 24 जनवरी, 29 जनवरी, 31 जनवरी, पांच फरवरी, सात फरवरी, 12 फरवरी, 14 फरवरी, 19 फरवरी, 21 फरवरी, 26 फरवरी, 28 फरवरी और 05 मार्च को 14261 गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस डीडीयू से प्रारंभ होगी.
- 21 जनवरी, 23 जनवरी, 28 जनवरी, 30 जनवरी, 04 फरवरी, 06 फरवरी, 11 फरवरी, 13 फरवरी, 18 फरवरी, 20 फरवरी, 25 फरवरी, 27 फरवरी और 04 मार्च को 14262 लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस डीडीयू में समापन.
- 21 जनवरी, 28 जनवरी, 04 फरवरी, 11 फरवरी, 18 फरवरी, 25 फरवरी और 04 मार्च को मानपुर से 15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रारंभ होगी.
Also Read: Bihar Train: गया-पटना पैसेंजर सहित 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द, अब इस प्लेटफॉर्म पर आयेंगी वंदे भारत