25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: गया पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, महाबोधि मंदिर में किया दर्शन, IIM में देंगे दीक्षांत भाषण

Bihar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को बिहार पहुंचे. वो गया स्थिति आइआइएम में दीक्षांत भाषण देंगे. गया पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति ने सबसे पहले महाबोधि मंदिर जा कर पूजा अर्चना की.

Bihar गया. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को बोधगया पहुंचे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का विमान सुबह करीब 11 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद वह सड़क मार्ग से बोधगया आये. यहां सबसे पहले उन्होंने महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध का दर्शन किया. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर देश में अमन-चैन और शांति की कामना की. महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उपराष्ट्रपति आईआईएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के साथ बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर भी इस दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति के आने से गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त

आइआइएम बोधगया में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद वापस करीब दोपहर दो बजे उपराष्ट्रपति गया एयरपोर्ट आयेंगे व प्रस्थान कर दिल्ली जायेंगे. प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति के गया एयरपोर्ट पर आगमन व प्रस्थान होने तक एयरपोर्ट व आसपास की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गयी है. गया-डोभी रोड में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किसी तरह की गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगी रहेगी. इसके लिए गया से चेरकी होते हुए शेरघाटी के रास्ते आवाजाही की जा सकती है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

छात्रों को देंगे डिग्री और मेडल

लोकसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. उपराष्ट्रपति धनखड़ आईआईएम, बोधगया में एमबीए के आठवें बैच के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. आईआईएम, बोधगया में पौधरोपण के साथ उपराष्ट्रपति धनखड़ इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. राष्ट्रगान गान, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के बाद आईआईएम, बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता एस सहाय संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पेश करेंगी. इसके बाद उपराष्ट्रपति एमबीए के 8वीं बैच के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उपराष्ट्रपति मेडल और डिग्री प्रदान करेंगे. छात्रों को सम्मानित करने के बाद उपराष्ट्रपति कार्यक्रम को सम्बोधित भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें