Bihar Weather Alert: बिहार का मौसम बदला है. बारिश का दौर फिर एकबार शुरू हुआ है. मौसम विभाग ने आकाशी बिजली गिरने की संभावना देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है. मौसम बिगड़ने के बाद वज्रपात की चपेट में आकर इस बरसात में बिहार में कई लोगों की जान गयी है. गया जिले में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है. वहीं रविवार और सोमवार को भी कई जिलों में ठनका गिरने की संभावना है. जिसे लेकर लोगों को सावधान किया गया है.
गया में वज्रपात से युवक और किशोर की मौत
गया जिले में शनिवार को अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना इमामगंज नगर पंचायत के गुदीया गांव की है, जहां मवेशी चरा रहे एक युवक व किशोर की मौत वज्रपात से हो गयी. ग्रामीणों द्वारा दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के इन 20 जिलों में आज और कल होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट…
मवेशी चराने के दौरान बारिश से बचने छाते के नीचे खड़े थे
मृतकों की पहचान गुदीया गांव के रहनेवाले जगदीश यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार एवं अजय यादव के पुत्र 12 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. दोनों गांव के ही नजदीक मोरहर नदी के किनारे मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान बारिश आने पर दोनों एक ही छाते के नीचे खड़े हो गये थे, इसी बीच आकाशीय बिजली दोनों युवकों पर गिरी और मौत हो गयी.
खेत जोत रहे किसान पर गिरा ठनका
दूसरी घटना बाराचट्टी प्रखंड के मोहनपुर थाना क्षेत्र के भातुचक गांव की है, जहां खेत में हल जोत रहे किसान सत्येंद्र चौधरी की मौत ठनका गिरने से हो गयी. जानकारी के अनुसार सत्येंद्र चौधरी अचानक आयी वर्षा के बाद ठनका की चपेट में आ गये. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. बाद में बड़ी संख्या में ग्रामीण खेत से सत्येंद्र के शव को निकालकर घर लाये और मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी संगीता देवी एवं तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गये.
मौसम विभाग की क्या है चेतावनी?
इधर, मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है. लोगों को आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. मौसम बिगड़ने पर खुले में खड़े नहीं रहने की सलाह दी गयी है. ऐसी हालत में किसी पक्के मकान की शरण लेने की सलाह दी है. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभां से दूर रहने और किसानों को खेत में नहीं जाने की सलाह मौसम विभाग ने दी है.